[ad_1]
बेनोनी (साउथ अफ्रीका)8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वैभव ने साउथ अफ्रीका में अंडर-19 मैच में होम टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ फिफ्टी बनाई।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम के खिलाफ 19 बॉल पर फिफ्टी बनाई। उन्होंने अपनी पारी की पहली बॉल पर भी छक्का जमाया।
वैभव सोमवार को साउथ अफ्रीका के बेनोनी में होम टीम के खिलाफ 24 बॉल में 68 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 10 छक्के और एक चौका लगाया। वैभव ने शुरुआती 51 में से 48 रन छक्के के जरिए बनाए। उनकी इस पारी के सहारे भारत ने दूसरे यूथ वनडे में 11 ओवर में 2 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। वेदांत त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडू क्रीज पर हैं।
साउथ अफ्रीका 245 रन पर ऑलआउट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 246 रन का टारगेट चेज कर रही है। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी अफ्रीकी टीम 49.3 ओवर में 245 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से जानसन रोवल्स ने 113 बॉल पर 114 रनों की पारी खेली। इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इंडियन टीम की ओर से किशन सिंह ने 3 विकेट झटके। आरएस अम्ब्रिश को 2 विकेट मिले। कनिष्क चौहान और खिलन पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

अफ्रीकी ओपनर्स पावरप्ले में पवेलियन लौटे टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। किशन सिंह ने अदनान लागदीन (25 रन), जोरिच वान शाल्कवाइक (10 रन) और कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया (14 रन) को पवेलियन की राह दिखाई।
किशन सिंह ने भारतीय टीम को शुरुआती 3 विकेट दिलाए।
जानसन रोवल्स के शतक से स्कोर 200 पार पहुंचा 46 रन पर शाल्कवाइक के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए जानसन रोवल्स ने शतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 पार पहुंचा दिया। उन्होंने 113 बॉल पर 114 रन बनाए। उनके अलावा, डेनियल बोसमैन ने 31 रन का योगदान दिया।
————————-
यूथ क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए…
भारत ने साउथ अफ्रीका को 25 रन से हराया, सूर्यवंशी यूथ वनडे के सबसे युवा कप्तान बने

भारत ने यूथ वनडे सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 25 रन से हराया। बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में बारिश से प्रभावित मैच में मिली इस जीत से भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
वैभव सूर्यवंशी की 19 बॉल पर फिफ्टी: 10 छक्कों के सहारे 68 रन बनाए, भारत 103/2; साउथ अफ्रीका अंडर-19 ने 246 का टारगेट दिया


