in

Fatehabad News: पुलिस ने रास्ता बाधित करने वाले 12 वाहन चालकों पर केस दर्ज किए Haryana Circle News

Fatehabad News: पुलिस ने रास्ता बाधित करने वाले 12 वाहन चालकों पर केस दर्ज किए  Haryana Circle News


फतेहाबाद। सड़क पर रास्ता अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए पुलिस ने जिलेभर में 12 वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। पहले मामले में शहर थाना फतेहाबाद पुलिस ने हिसार-सिरसा बाईपास पर सर्विस रोड पर गलत दिशा से आ रहे टाटा एस चालक को काबू किया।

Trending Videos

पुलिस ने गाड़ी चालक पंजाब के फाजिल्का निवासी जसविंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। दूसरे मामले में शहर फतेहाबाद पुलिस ने भट्टू रोड पर रंगोली पैलेस के पास से गलत साइड से आ रही कार के चालक को पकड़ा। पुलिस ने कार चालक स्वामी नगर निवासी सोनू के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ऐसे ही सदर फतेहाबाद पुलिस ने नेशनल हाईवे पर गांव खाराखेड़ी के पास अपनी लाइन से हटकर दूसरे लेन पर आ रहे दो ट्रकों के चालकों सिरसा के गांव मल्लेकां निवासी जरनैल नाथ और रानियां निवासी भूपेंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। इससके अलावा नेशनल हाईवे पर ही ढाणी चानन के पास ट्रॉली में बिना डाले के खुली ईंटें भरकर आ रहे ट्रैक्टर चालक सरदूलगढ़ के गांव मानखेड़ा निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ शेरा पर केस दर्ज किए हैं।

रतिया व टोहाना में इन पर हुए केस दर्ज

रतिया पुलिस ने भगत सिंह चौक के पास सड़क के बीच कार खड़ी कर यातायात बाधित करने पर चालक नरेश कुमार उर्फ काका निवासी शक्ति नगर रतिया के खिलाफ तथा रतिया में चुंगी के पास सड़क के बीच तूड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी करने पर चालक जींद निवासी संदीप के खिलाफ और संजय गांधी चौक के पास तूड़े से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली सड़क के बीच खड़ी करने पर चालक हथीन निवासी खालिद खां के खिलाफ केस दर्ज किया है।

इसके अलावा टोहाना पुलिस ने चंडीगढ़ रोड पर लाइन बदल कर आ रहे डंपर चालक बरवाला के गांव बोबुआ निवासी बलबीर सिंह के खिलाफ और बोलेरो चालक जमालपुर शेखां निवासी जंगीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। ऐसे ही सदर टोहाना पुलिस ने कुलां चौक पर तूड़ी से भरी आ रही ट्रैक्टर-ट्राॅली के कारण रास्ता बाधित होने पर ट्रैक्टर चालक संजय निवासी हांसी के खिलाफ केस दर्ज किया है। तूड़ी से भरी ट्राॅली के कारण उसके पीछे वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। इसी तरह समैन के पास सड़क पर वाहनों के लिए बाधा बनी तूड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली के चालक नरवाना के गांव सुलहेड़ा निवासी गुरदीप पर केस दर्ज किया है।


Jind News: कार की टक्कर से बाइक सवार एक दोस्त की मौत, दूसरा घायल  haryanacircle.com

Jind News: कार की टक्कर से बाइक सवार एक दोस्त की मौत, दूसरा घायल haryanacircle.com

Jind News: 50 पार के 70 प्रतिशत लोग गठिया के शिकार  haryanacircle.com

Jind News: 50 पार के 70 प्रतिशत लोग गठिया के शिकार haryanacircle.com