in

Haryana: हार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आया बयान, बोले- चुनाव परिणाम से कांग्रेस ही नहीं, भाजपा भी अचंभित Latest Haryana News

Haryana: हार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आया बयान, बोले- चुनाव परिणाम से कांग्रेस ही नहीं, भाजपा भी अचंभित  Latest Haryana News



भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि विधानसभा चुनाव परिणाम से कांग्रेस ही नहीं, भाजपा भी अचंभित है। प्रदेश के अंदर जो माहौल था, उसके विपरित परिणाम आए हैं। केंद्रीय कांग्रेस कमेटी चुनाव आयोग से मिलकर अपनी बात रखेगी। हुड्डा मंगलवार शाम को डी-पार्क स्थित आवास पर चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

Trending Videos

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, मीडिया ही नहीं, एक्सपर्ट को भी उम्मीद थी कि कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनेगी। वे भी पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार में गए। कांग्रेस के पक्ष में माहौल था, लेकिन लोकतंत्र में वे परिणाम को स्वीकार करते हैं। फिर भी सरकारी तंत्र की भूमिका की जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कई जगह ईवीएम की बैटरी लो होने तो कई जगह से चुनाव परिणाम देरी से अपलोड करने की शिकायत आई हैं। कांग्रेस की केंद्रीय कमेटी को अवगत करवा दिया है। कमेटी राष्ट्रीय चुनाव आयोग के सामने पूरी स्थिति रखेगी।

हार की वजह के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में कोई फूट नहीं है। पार्टी में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं हैं। ऐसा तो हर पार्टी में होता है। भाजपा में भी अनिल विज कहीं प्रचार करने नहीं गए। रामबिलास शर्मा का भी टिकट काट दिया गया था।


Haryana: हार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आया बयान, बोले- चुनाव परिणाम से कांग्रेस ही नहीं, भाजपा भी अचंभित

ताजमहल देखकर मालदीव के राष्ट्रपति की पत्नी का सवाल:  पूछा- इसे बनाने वाले कहां रहते हैं, मुइज्जू बोले- जितना सोचा उससे भी खूबसूरत है – Agra News Today World News

ताजमहल देखकर मालदीव के राष्ट्रपति की पत्नी का सवाल: पूछा- इसे बनाने वाले कहां रहते हैं, मुइज्जू बोले- जितना सोचा उससे भी खूबसूरत है – Agra News Today World News

VIDEO : गुरुग्राम में सजे दुर्गा पूजा के पंडाल, गीत संगीत नृत्य के साथ मां के स्वागत की तैयारी  Latest Haryana News

VIDEO : गुरुग्राम में सजे दुर्गा पूजा के पंडाल, गीत संगीत नृत्य के साथ मां के स्वागत की तैयारी Latest Haryana News