in

Jind News: युवती की मौत के मामले में ब्यूटी पार्लर संचालिका का पति नामजद haryanacircle.com

Jind News: युवती की मौत के मामले में ब्यूटी पार्लर संचालिका का पति नामजद  haryanacircle.com

[ad_1]

#

सफीदों। सफीदों के नागक्षेत्र सरोवर से सिंघपुरा की युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका के पति गांव खेड़ा खेमावती निवासी शमशेर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने रविवार को युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

Trending Videos

गांव सिंघपुरा से शनिवार सुबह मेन बाजार में ब्यूटी पार्लर पर गई लड़की अचानक लापता हो गई थी। मामले की सूचना ब्यूटी पार्लर संचालिका व उसके पति शमशेर ने परिजनों को दी। ब्यूटी पार्लर मालिक ने उसके परिजनों को बताया कि उनकी लड़की नागक्षेत्र तीर्थ में कूद गई है। सूचना पाकर मौके पर परिजन पहुंचे और उन्होंने पुलिस को बुलाया। सरोवर के ऊपर लड़की की चुन्नी व चप्पल बरामद हुई। लड़की के परिजन नागक्षेत्र सरोवर से सीधे शहर थाना पहुंचे। परिजनों व ग्रामीणों ने थाना परिसर में जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि उनकी लड़की नागक्षेत्र में नहीं कूदी, बल्कि ब्यूटी पार्लर संचालक ने उसे कहीं पर भगा दिया है। थाने में करीब एक घंटा तक गहमागहमी रही। शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने जींद से गोताखोरों को बुलाया और सफीदों के नागक्षेत्र तीर्थ से लड़की के शव को बरामद कर लिया।

लड़की की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी लड़की सफीदों के मेन बाजार स्थित एक ब्यूटी पार्लर में पिछले आठ-नौ महीने से काम सीखने के लिए जा रही थी। रात्रि में ब्यूटी पार्लर संचालिका के पति शमशेर का फोन आया और उसने कहा कि उनकी लड़की की शादी किसी दूसरी बिरादरी में करवा दूं क्या। इस पर उन्होंने मना कर दिया। मां का आरोप था कि आज उनकी लड़की अचानक से लापता हो गई।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस मामले में सिटी एसएचओ ईश्वर सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के आरोपों में केस दर्ज किया है। मामले की गहनता से जांच करने के लिए पुलिस की टीम सफीदों में मेन बाजार में स्थित ब्यूटी पार्लर के पास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

[ad_2]

भारत के 5 सबसे लोकप्रिय एंड्रॉयड मोबाइल गेम्स, क्या आपने इन्हें कभी खेला है? Today Tech News

भारत के 5 सबसे लोकप्रिय एंड्रॉयड मोबाइल गेम्स, क्या आपने इन्हें कभी खेला है? Today Tech News

Jind News: मतदान कर लौट रहे व्यक्ति को पीटा  haryanacircle.com

Jind News: मतदान कर लौट रहे व्यक्ति को पीटा haryanacircle.com