in

Jind News: मतदान करने में शहरी से आगे निकले ग्रामीण haryanacircle.com

Jind News: मतदान करने में शहरी से आगे निकले ग्रामीण  haryanacircle.com

[ad_1]

जींद विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर ग्रामीणों ने शहरी मतदाताओं को पीछे छोड़ दिया है। जींद शहर में मतदान का प्रतिशत लगभग 62.43 प्रतिशत और जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 71.85 प्रतिशत रहा। जींद विधानसभा में 203721 मतदाताओं में से 133713 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। जो ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र को मिलाकर 65.6 प्रतिशत रहा। खास बात यह रही कि गांव जलालपुरा खुर्द के बूथ नंबर 174 पर 81.41 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ, जबकि शहर में बूथ नंबर 49 पर महज 49.96 प्रतिशत ही मतदान हुआ।

Trending Videos

77 प्रतिशत से अधिक मतदान करने वाले ग्रामीण बूथ

इस बार जींद विधानसभा के गांव जलालपुरा खुर्द के बूथ नंबर 174 पर 81.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। गांव खोखरी के बूथ नंबर 33 पर 81.33 प्रतिशत मतदान हुआ। गांव हैबतपुर के बूथ नंबर 29 पर 80.53, गांव जलालपुरा खुर्द के बूथ नंबर 173 पर 77.9 प्रतिशत मतदान हुआ है। गांव मांडोखेड़ी के बूथ नंबर 34 पर 78.73 प्रतिशत मतदान हुआ है।

शहरी इलाकों में 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान वाले केंद्र

शहरी मतदान केंद्रों पर बूथ नंबर 83 पर सबसे ज्यादा 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। बूथ नंबर 72 पर 74.51 प्रतिशत, बूथ नंबर 76 पर 72.38 प्रतिशत, बूथ नंबर 74 पर 70.40 प्रतिशत, बूथ नंबर 78 पर 71. 79 प्रतिशत, बूथ नंबर 82 पर 70.33 प्रतिशत, बूथ नंबर 108 पर 71.16 प्रतिशत मतदान हुआ है।

52 प्रतिशत से कम मतदान करने वाले बूथ

शहर के बूथ नंबर 49 पर सबसे कम 49.96 प्रतिशत मतदान हुआ। बूथ नंबर 105 पर 50.7, बूथ नंबर 107 पर 51.29, बूथ नंबर 100 पर 50.57 बूथ 90 पर 51.42 मतदान हुआ है।

[ad_2]

श्रीलंका ने सनथ जयसूर्या को हेड कोच बनाया:  सितंबर में टीम के अंतरिम हेड कोच बने थे, 2026 तक कार्यकाल रहेगा Today Sports News

श्रीलंका ने सनथ जयसूर्या को हेड कोच बनाया: सितंबर में टीम के अंतरिम हेड कोच बने थे, 2026 तक कार्यकाल रहेगा Today Sports News

30 साल तक दोस्ती, फिर कैसे कट्टर दुश्मन बने ये देश? ईरान-इजरायल WAR की Inside Story – India TV Hindi Today World News

30 साल तक दोस्ती, फिर कैसे कट्टर दुश्मन बने ये देश? ईरान-इजरायल WAR की Inside Story – India TV Hindi Today World News