[ad_1]
जींद विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर ग्रामीणों ने शहरी मतदाताओं को पीछे छोड़ दिया है। जींद शहर में मतदान का प्रतिशत लगभग 62.43 प्रतिशत और जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 71.85 प्रतिशत रहा। जींद विधानसभा में 203721 मतदाताओं में से 133713 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। जो ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र को मिलाकर 65.6 प्रतिशत रहा। खास बात यह रही कि गांव जलालपुरा खुर्द के बूथ नंबर 174 पर 81.41 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ, जबकि शहर में बूथ नंबर 49 पर महज 49.96 प्रतिशत ही मतदान हुआ।
77 प्रतिशत से अधिक मतदान करने वाले ग्रामीण बूथ
इस बार जींद विधानसभा के गांव जलालपुरा खुर्द के बूथ नंबर 174 पर 81.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। गांव खोखरी के बूथ नंबर 33 पर 81.33 प्रतिशत मतदान हुआ। गांव हैबतपुर के बूथ नंबर 29 पर 80.53, गांव जलालपुरा खुर्द के बूथ नंबर 173 पर 77.9 प्रतिशत मतदान हुआ है। गांव मांडोखेड़ी के बूथ नंबर 34 पर 78.73 प्रतिशत मतदान हुआ है।
शहरी इलाकों में 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान वाले केंद्र
शहरी मतदान केंद्रों पर बूथ नंबर 83 पर सबसे ज्यादा 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। बूथ नंबर 72 पर 74.51 प्रतिशत, बूथ नंबर 76 पर 72.38 प्रतिशत, बूथ नंबर 74 पर 70.40 प्रतिशत, बूथ नंबर 78 पर 71. 79 प्रतिशत, बूथ नंबर 82 पर 70.33 प्रतिशत, बूथ नंबर 108 पर 71.16 प्रतिशत मतदान हुआ है।
52 प्रतिशत से कम मतदान करने वाले बूथ
शहर के बूथ नंबर 49 पर सबसे कम 49.96 प्रतिशत मतदान हुआ। बूथ नंबर 105 पर 50.7, बूथ नंबर 107 पर 51.29, बूथ नंबर 100 पर 50.57 बूथ 90 पर 51.42 मतदान हुआ है।
[ad_2]