[ad_1]
06जेएनडी21: सुमित सहारण को विजेता घोषित करते हुए। स्रोत स्वयं
जींद। जुलानी गांव के बॉक्सर सुमित सहारण ने 15 से 29 सितंबर तक थाईलैंड में हुई प्रो बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है।
सुमित का फाइनल मुकाबला थाईलैंड के थानारक नुंडी के साथ था। इसमें नाकआउट मैच में सुमित को जीत मिली। सुमित सहारण के कोच रोशन ने बताया कि थाईलैंड में अंतरराष्ट्रीय प्रो बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत, इरान, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, पाकिस्तान, कंबोडिया, मलेशिया, बांग्लादेश, मारिशस, रूस, फिजी, श्रीलंका, कोरिया ने भाग लिया। भारत के 3 बॉक्सर जुलानी के सुमित सहारण, कुरुक्षेत्र के सागर, दिल्ली से उर्वशी शामिल हुए। सुमित ने बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन किया और थाईलैंड के बॉक्सर थानारक नुंडी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। आशीष अहलावत ने बताया कि सुमित ने स्कूलस्तर से ही बॉक्सिंग का अभ्यास शुरू कर दिया था। इसके बाद जींद बॉक्सिंग क्लब में अभ्यास किया। इस दौरान प्रो बॉक्सिंग में उसने कई मुकाबले जीते हैं। सुमित ने जीत प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है।
[ad_2]