[ad_1]
चंडीगढ़ः हरियाणा में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के लिये सिर्फ 24 घंटे बचे हैं. शनिवार को जारी हुए एग्जिट पोल हरियाणा में कांग्रेस का बहुमत बता रहे हैं. इससे पहले ही कांग्रेस में सीएम फेस की रेस अब भी जारी है. यहां कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री कुमारी सैलजा, सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री चेहरे के लिये अपनी-अपनी दावेदारी ठोक दी है, लेकिन रिजल्ट के ठीक एक दिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली जा पहुंचे हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अलाकमान से मुलाकात करने वाले हैं.
हरियाणा में 8 अक्टूबर को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को दिल्ली पहुंच गए. वहां उनके पार्टी आलाकमान से मुलाकात करने की संभावना है. भूपेंद्र हुड्डा को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा रात में अपने दिल्ली स्थित आवास पर रुकेंगे. इस दौरान ही वह कांग्रेस में पार्टी आलाकमान से मीटिंग कर सकते हैं. जिसके बाद सोमवार दोपहर रोहतक आ जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Haryana Chunav: मेरी भी आकांक्षा… CM पद की दावेदारी पर खुलकर बोले रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस की फिर बढ़ी टेंशन!
कौन बनेगा सीएम?
द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, जब भूपेंद्र हुड्डा से यह पूछा गया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर हुड्डा ने शनिवार को दोहराया था कि पार्टी में एक निर्धारित प्रक्रिया है. जिसके अनुसार “विधायकों की राय ली जाएगी और आलाकमान फैसला करेगा”. आपको बता दें कि पार्टी नेताओं में कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी मुख्यमंत्री पद की आकांक्षा जताई थी.
भूपेंद्र हुड्डा और सैलजा में टशल
पूर्व सीएम हुड्डा ने मीडिया से कहा था कि राजनीति में आकांक्षाएं हो सकती हैं, लेकिन इसकी एक प्रक्रिया होती है. हुड्डा की धुर विरोधी मानी जाने वाली शैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को दिल्ली में पार्टी के नेतृत्व से मुलाकात की थी. यह मुलाकात ऐसी खबरों के बीच हुई थी कि वह हरियाणा में पार्टी के मामलों को लेकर ‘नाराज’ हैं. कथित तौर पर टिकट बंटवारे से नाराज शैलजा ने हुड्डा के वफादारों को ‘तरजीह’ दी थी, जिसके चलते वह कुछ दिनों के लिए राज्य में पार्टी के चुनाव प्रचार से भी दूर रहीं.
Tags: Haryana Election, Haryana election 2024, Haryana news
FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 12:29 IST
[ad_2]