[ad_1]
“_id”:”670309624abae3c2210b2994″,”slug”:”voters-of-bawanikheda-assembly-constituency-showed-good-inclination-towards-voting-bhiwani-news-c-125-1-bwn1004-124044-2024-10-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने दिखाया मतदान के प्रति अच्छा रुझान”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 07 Oct 2024 03:34 AM IST
बवानीखेड़ा। विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद चुनावी मैदान में डटे प्रत्याशी अपनी थकान मिटा रहे हैं वहीं बूथ वार मतदान की स्थिति पर नजर डाले तो लोगों ने मतदान के प्रति काफी रुझान दिखाया। चुनावी मैदान में डटे प्रत्याशी भी अब मतदान के बाद अपने को मिले मतों का रुझान कार्यकर्ताओं से जानने में जुटे हैं। बवानीखेड़ा में कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप नरवाल, भाजपा के कपूर सिंह वाल्मीकि और निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर सतबीर रतेरा के बीच फंसा है।
देखा जाए तो त्रिकोणीय मुकाबले में किसकी जीत होगी यह कहना उचित नहीं होगा। अबकी बार वोटर चुप रह कर अपने अपने प्रत्याशियों को वोट डाले हैं। जानकारी अनुसार बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 235 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 215564 मतदाता शामिल थे। इसमें पुरुष मतदाता 114 702 जबकि महिला 100862 मतदाता शामिल थे। इसमें से 235 मतदान केंद्रों में से 81586 पुरुष मतदाता ने तथा 70270 महिला प्रत्याशियों ने अपने मत का प्रयोग किया तथा 151856 वोट डाले। वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो वोट डालने में महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नहीं रही वहीं। बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोटों की संख्या कस्बे के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बूथ नंबर 73 में थी इसमें 1375 कुल मतदाता थे इनमें 746 पुरुष व 629 महिला मतदाता थे। इनमें से 591 पुरुष तथा 499 महिलाओं ने चुनाव में हिस्सा लेकर अपने-अपने प्रत्याशियों को वोट डालें।
सबसे कम मतदाता वाल्मीकि चौपाल तालू में बूथ नंबर 57 में थे। इसमें कुल 115 वोटों में से 64 पुरुष तथा 51 महिला मतदाताओं से 49 पुरुषों ने तथा 37 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसी प्रकार से बवानीखेड़ा विधानसभा सीट में 215564 मतदाताओं में से 151856 मतदाताओं ने हिस्सा लिया तथा अपने-अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाने में पूरी मेहनत करके वोट डाले। इनमें से 81586 पुरुषों ने तथा 70270 महिलाओं ने अपने वोट डाले चुनाव में मुख्य रोल पुलिस तथा प्रशासन का रहा जिन्होंने बगैर किसी भेदभाव के शांतिपूर्वक ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न करवाई।
[ad_2]
Bhiwani News: बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने दिखाया मतदान के प्रति अच्छा रुझान