in

Ambala: परशुराम नगर के मकान में निर्वस्त्र हालत में मिला विवाहिता का शव, पति से चल रहा था तलाक का केस Latest Haryana News

Ambala: परशुराम नगर के मकान में निर्वस्त्र हालत में मिला विवाहिता का शव, पति से चल रहा था तलाक का केस Latest Haryana News

[ad_1]


अंबाला में महिला की हत्या
– फोटो : संवाद

विस्तार


अंबाला सिटी के परशुराम नगर की मंगला कॉलोनी में 29 वर्षीय विवाहिता मोनिका का शव रविवार देर रात किराये के कमरे में निर्वस्त्र हालत में मिला। मृतका के नाक व मुंह से खून निकल रहा था। गले पर भी निशान थे। मृतका की मां का आरोप है कि उसकी बेटी की गला घोंटकर हत्या की है।

Trending Videos

सूचना पाकर अंबाला सिटी सेक्टर-9 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी। सोमवार को अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल में फोरेंसिक एक्सपर्ट से पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि महिला का पति से तलाक के लिए कोर्ट में केस चल रहा था।  

घुमाने के लिए बच्चों को चंडीगढ़ ले गया था पति 

शिकायतकर्ता मृतका की मां जलबेड़ा रोड निवासी कौशल्य का कहना है कि उनकी बेटी 29 वर्षीय मोनिका की शादी 2015 में उत्तरांचल के पोकरी गांव निवासी राजेश के साथ हुई थी। बेटी ने कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद नाै साल का बेटा रमन व 7 साल का आरव प्रसाद था। बेटी का दामाद राजेश की आपसी अनबन होने के कारण कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था। इस कारण बेटी परशुराम नगर की मंगला कॉलोनी के एक किराये के मकान में रहती थी। बेटा पिता के साथ चंडीगढ़ रहता था व छोटा बच्चा बेटी के साथ रहता था। 

पांच अक्तूबर को दामाद राजेश दोनों बच्चों को लेकर चंडीगढ़ चला गया था। बाद में बेटी घर पर अकेली थी। दामाद ने छह अक्तूबर को बताया कि वह मोनिका को फोन कर रहा था लेकिन फोन बंद आ रहा था। रात करीब 10 बजे दामाद बच्चों को संग लेकर आते ही बोला कि मोनिका अपने किराये के कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हुई है। घर पहुंचे तो देखा कि बेटी निर्वस्त्र पड़ी थी और नाक व मुंह से खून निकल रहा था। गले पर भी निशान थे। 

[ad_2]

Source link

कथा सुनने से कष्ट दूर होते है : पंडित हेमराज  haryanacircle.com

कथा सुनने से कष्ट दूर होते है : पंडित हेमराज haryanacircle.com

Haryana Election: बांगर बेल्ट में घटा मतदान, किसान आंदोलन से प्रभावित बांगड़ में एक फीसदी बढ़ा; मेवात सबसे आगे Chandigarh News Updates

Haryana Election: बांगर बेल्ट में घटा मतदान, किसान आंदोलन से प्रभावित बांगड़ में एक फीसदी बढ़ा; मेवात सबसे आगे Chandigarh News Updates