in

Charkhi Dadri News: खाद की खेप पहुंचते ही उमड़े किसान, पुलिस की मौजूदगी में करना पड़ा वितरण Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: खाद की खेप पहुंचते ही उमड़े किसान, पुलिस की मौजूदगी में करना पड़ा वितरण  Latest Haryana News

[ad_1]

एक सप्ताह के इंतजार के बाद रविवार को पहुंचे खाद के 1700 बैग, 8 घंटे के इंतजार के बाद किसानों के बीच हो पाया वितरण

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। पुरानी अनाज मंडी स्थित जमीदारा सोसायटी कार्यालय में रविवार को खाद की खेप पहुंचते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसानों की संख्या अधिक होने के चलते अव्यवस्थाएं बन गईं और सोसायटी के अधिकारियों को खाद वितरण पुलिस की मौजूदगी में करना पड़ा। वहीं, करीब आठ घंटे तक इंतजार के बाद खाद वितरण हुआ। तब तक किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जिले के किसान पिछले एक सप्ताह से खाद की खेप आने का इंतजार कर रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद रविवार सुबह 4 गाड़ियां 17,00 बैग लेकर जमीदारा सोसायटी कार्यालय पहुंचीं। खाद की खेप पहुंचने की सूचना मिलते ही किसान पुरानी अनाज मंडी स्थित जमीदारा सोसायटी कार्यालय पहुंचने शुरू हो गए। देखते ही देखते किसानों की काफी भीड़ लग गई।

इसके चलते वहां अव्यवस्थाओं का आलम बन गया। सोसायटी अधिकारियों को खाद वितरण के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण हुआ और एक किसान को प्रति आधार कार्ड 5 बैग दिए गए। कतार में लगे किसानों ने इस पर असंतोष जाहिर किया।

– गेहूं और सरसों बिजाई का ये है रकबा

सरकार के फसल को एमएसपी पर खरीदने के निर्णय के बाद जिले के अधिकतर किसान रबी सीजन में 95 हजार हेक्टेयर जमीन में गेहूं और सरसों की बिजाई करेंगे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 55 हजार हेक्टेयर में सरसों व 40 हजार हेक्टेयर पर गेहूं की बिजाई होगी। बिजाई से पहले अच्छी फसल के लिए किसान खेतों में डीएपी डालते हैं।

– 340 किसानों को मिल पाई खाद

दी सहकारी जमीदारा सोसायटी खाद-बीज बिक्री केंद्र पर रविवार को एक के बाद एक कर खाद के बैग से भरीं चार छोटी गाड़ियां पहुंचीं। 1700 बैग देखकर प्रति किसान 5 बैग देने का निर्णय लिया गया। इसके बाद 340 किसानों को ही 1700 बैग वितरित हो पाए। कुछ किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा।

– किसान बोले : जिला मुख्यालय से गांवों में भेजी जानी चाहिए खाद

अगर जिला मुख्यालय से खाद गांवों में बने सोसायटी केंद्रों तक पहुंचाई जाए तो किसानों को शहर आकर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे खाद वितरण व्यवस्था में भी सुधार होगा।

-सोमबीर, बिरहीकलां,

– खाद लेने के लिए सुबह 7 बजे खरीद केंद्र पहुंचे गए थे, लेकिन तब तक कतार लग चुकी थी। अधिकारियों को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि किसान को खाद उसके गांव में ही मिल जाए।-

-राजरूप, भागवी

वर्सन:

हमारे पास कुल 1700 बैग खाद के पहुंचे थे। प्रति किसान 5 बैग वितरित किए गए। सोमवार को भी खाद आने की संभावना है। खेप आते ही किसानों को वितरित कर दी जाएगी।

-राजेश कुमार, सहायक मैनेजर, दी जमीदारा सोसायटी

फोटो: 13

पुरानी अनाज मंडी स्थित सहकारी खाद बीज बिक्री केंद्र के बाहर धूप में खड़े किसान। संवाद

फोटो: 14

सहकारी केंद्र पर किसानों को घुसने से रोकने के लिए गेट पर रस्सी लगाकर खड़ा पुलिस कर्मचारी। संवाद

फोटो: 15

सोमबीर।

फोटो:16

राजरूप।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: खाद की खेप पहुंचते ही उमड़े किसान, पुलिस की मौजूदगी में करना पड़ा वितरण

Jind News: तीन मतदान केंद्रों से कैमरे चोरी  haryanacircle.com

Jind News: तीन मतदान केंद्रों से कैमरे चोरी haryanacircle.com

पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के पास धमाका, 1 की मौत:  11 घायल, इसमें चीनी नागरिक शामिल; गृह मंत्री बोले- विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया गया Today World News

पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के पास धमाका, 1 की मौत: 11 घायल, इसमें चीनी नागरिक शामिल; गृह मंत्री बोले- विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया गया Today World News