in

Bhiwani News: मतदान के बाद अब नेता उतार रहे चुनावी भागदौड़ की थकान, कार्यकर्ताओं से हो रहे रूबरू Latest Haryana News

Bhiwani News: मतदान के बाद अब नेता उतार रहे चुनावी भागदौड़ की थकान, कार्यकर्ताओं से हो रहे रूबरू Latest Haryana News

[ad_1]


कार्यकर्ताओं से बातचीत करते घनश्याम सर्राफ। 

भिवानी। मतदान के बाद अब नेता चुनावी भागदौड़ की थकान उतारने में जुटे हैं। वहीं दिग्गज नेताओं के आवास पर अब भी समर्थकों व कार्यकर्ताओं का तांता लगा है। नेता भी अब कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर मतदान के बाद चुनावी मंथन में जुटे हैं। हालांकि नेता अपनी जीत सुनिश्चित मानकर आश्वस्त हैं। वहीं भिवानी जिले की चारों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है। अब आठ अक्तूबर को मतदान का रुझान आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी कि किसकी नैया पार होगी और किसकी लुटिया डूबेगी। हालांकि नेता मतदान के दौरान बूथ एजेंट और अपने समर्थकों से फीडबैक भी ले रहे हैं।

Trending Videos

चुनावी माहौल के बीच करीब एक पखवाड़े की भागदौड़ भरी थकान मिटाने के लिए नेता आवास पर खुद को कार्यकर्ताओं के बीच काफी सहज महसूस कर रहे हैं वहीं उनके परिजन भी चुनावी भागदौड़ से निकल परिवार के बीच बैठकर चुनावी माहौल पर ही बातचीत कर रहे हैं।

बागकोठी आवास पर कार्यकर्ताओं के बीच कटा घनश्याम सर्राफ का दिन

भिवानी की बागकोठी स्थित भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ के आवास पर कार्यकर्ताओं का मजमा लगा है। पिछले तीन योजनाओं से घनश्याम सर्राफ भिवानी के विधायक बनते आ रहे हैं। वे चौथी बार चुनावी मैदान में हैं। घनश्याम सर्राफ का कहना है कि पीएम मोदी की नीतियों पर विश्वास करते हुए जनता ने उन्हें वोट किया है। उन्हें पूरा भरोसा है कि वे चौथी बार भी यहां से जनप्रतिनिधि चुनकर इलाके के लिए बेहतर ढंग से काम करेंगे। वहीं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए समर्थकों ने अपने-अपने इलाके में मतदान की रिपोर्ट भी नेता को दी।

सुबह पांच बजे शुरू हुई कामरेड ओमप्रकाश की दिनचर्या, कार्यकर्ताओं के बीच बीता अधिकांश समय

भिवानी विधानसभा क्षेत्र से माकपा और कांग्रेस के साझा प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश भी कार्यकर्ताओं के साथ दिनभर चुनावी चर्चा में मशगूल दिखे। 65 वर्षीय कामरेड ओमप्रकाश की दिनचर्या सुबह पांच बजे से शुरू होकर देर रात दो बजे तक चलती है। वे बैंक से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद से ही कमेरे, किसान और कर्मचारी के साथ आम वर्ग के लोगों की मांग मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए जनसेवा में लगे हैं। चुनाव के दौरान भी उनका ये काम लगातार जारी रहा। चुनावी कार्यालय में कामरेड ओमप्रकाश के साथ काफी कार्यकर्ता चुनावी चर्चा में शामिल रहे। माकपा-कांग्रेस प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश का कहना है कि जनता इस बार बदलाव चाहती है। उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा की तानाशाही के खिलाफ लोगों ने खुलकर वोट किया है। उन्होंने मतदाताओं का भी आभार जताया वहीं उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे भय और भ्रष्टाचार मुक्त शासन और प्रशासन देने में अहम भागीदारी निभाएंगे।

[ad_2]
Bhiwani News: मतदान के बाद अब नेता उतार रहे चुनावी भागदौड़ की थकान, कार्यकर्ताओं से हो रहे रूबरू

Charkhi Dadri News: दोनों हलकों के 52 प्रतिशत बूथों पर हुआ 70 फीसदी से अधिक मतदान  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: दोनों हलकों के 52 प्रतिशत बूथों पर हुआ 70 फीसदी से अधिक मतदान Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: प्रत्याशियों और दिग्गज नेताओं के गांवों में हुआ 63 से 90 फीसदी मतदान  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: प्रत्याशियों और दिग्गज नेताओं के गांवों में हुआ 63 से 90 फीसदी मतदान Latest Haryana News