[ad_1]
कुरुक्षेत्र। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए शनिवार को हर किसी ने भले ही मतदान को लेकर उत्साह दिखाया लेकिन न पिछले वर्षों में बने रिकाॅर्ड को तोड़ पाए और न ही वर्ष 2019 में किए मतदान से आगे बढ़ पाए। चारों विस क्षेत्रों में भले ही इस बार हुआ मतदान 69.59 फीसदी तक पहुंच गया लेकिन 2019 में हुए चुनाव से करीब तीन फीसदी पीछे ही रह गया। हालांकि इस बार हॉट सीट बनी लाडवा में जिले में मतदाताओं ने सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया और 74.96 फीसदी ने मतदान किया लेकिन 2019 के चुनाव की अपेक्षा यह कम ही रहा। 2019 में यहां 75.9 फीसदी मतदान हुआ था।
शनिवार को हुआ मतदान शाम छह बजे संपन्न हो गया था और उस समय तक 66.2 फीसदी कुल मतदान आंका गया था लेकिन यह आंकड़ा देर रात तक बढ़ता रहा, जो 69.59 फीसदी तक पहुंच गया। यह भी बता दें कि इस बार हुए चुनाव में अन्य रिकार्ड तो दूर पिछले चुनाव से भी आगे नहीं बढ़ पाए। लाडवा में वर्ष 2014 के चुनाव से 82.78 फीसदी मतदान हुआ था, जो आज तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है। वहीं थानेसर में सबसे पहले हुए 1967 में चुनाव में 77.57 फीसदी रिकार्ड चुनाव हुआ था। पिहोवा में वर्ष 2014 में मोदी लहर के दौरान सबसे ज्यादा 80.89 फीसदी मतदान हुआ था तो शाहाबाद में भी इसी चुनाव में रिकार्ड मतदान 83.01 फीसदी हुआ था। वहीं इस बार लाडवा में 74.96, थानेसर में 65.01, शाहाबाद में 70.42 व पिहोवा विस क्षेत्र में 68.53 फीसदी मतदान हुआ।
शहरी व पढ़े-लिखे मतदाताओं ने नहीं दिखाई ज्यादा रुचि
जिला प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भरसक प्रयास किए, लेकिन इनका कोई ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया। थानेसर में सबसे ज्यादा शहरी व पढ़े-लिखे मतदाता माने जाते हैं तो इसी क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या भी सबसे ज्यादा है। यही नहीं थानेसर में ही पूरे जिले की अपेक्षा सबसे ज्यादा शिक्षण संस्थान है तो प्रशासन का पूरा अमला भी हेडक्वार्टर के चलते यहीं पर जोर भी लगाता रहा। इसके बावजूद जिले की चारों विस क्षेत्रों में सबसे कम मतदान हुआ। यहां महज 65.01 फीसदी मतदान हुआ जो पिछले 2019 के चुनाव से भी कम है। इस क्षेत्र के मतदाताओं ने सबसे पहले 1967 में हुए चुनाव में जो उत्साह दिखाया था वह रिकार्ड 57 में आज तक नहीं टूट पाया। इस बार के चुनाव में यहां 64.68 फीसदी पुरुष व 65.38 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया है।
विधानसभा क्षेत्र अनुसार मतदाता व मतदान
विस क्षेत्र
लाडवा
शाहाबाद
थानेसर
पिहोवा
[ad_2]
Kurukshetra News: 69.59 फीसदी पहुंचा जिले की चारों विस क्षेत्रों में मतदान, सबसे ज्यादा 74 फीसदी हॉट सीट लाडवा में