in

Sirsa News: मतदान करने में गांव वालों ने शहर वालों को पीछे छोड़ा Latest Haryana News

[ad_1]

Villagers left city people behind in voting

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में बना बूथ।  फाइल  फोटो 

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। मतदान के मामले में सिरसा एक बार फिर से प्रदेश में अव्वल रहा है। इसके सबसे ज्यादा योगदान ग्रामीण मतदाताओं को रहा है। बूथों का आंकलन बताता है कि शहरी क्षेत्र में मतदान 52 से 65 प्रतिशत तक ही मुख्य रूप से रहा है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं ने 90 प्रतिशत तक मतदान किया है। ग्रामीण मतदाताओं में चुनाव को लेकर सक्रिय ज्यादा देखने को मिली है।

राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो सोशल मीडिया का जमाना होने के चलते प्रत्याशियों की पल-पल की जानकारी लोगों तक पहुंचती है। प्रत्याशियों के व्यवहार से लेकर हर चीज को मतदाता गहनता से जांचता है। उसके बाद उसे लगता है कि संबंधित प्रत्याशी उसके लिए सही पैमाने पर खरा उतरता है। तभी वह मतदान केंद्र की ओर जाता है। सिरसा में मुख्य रूप से वीआईपी बूथों पर पोलिंग सबसे कम देखने को मिलती है। लोकसभा चुनाव में भी कुछ इसी प्रकार का नजारा देखने को मिलना और अब भी ऐसे ही हालात नजर आए। यह हालत तब है जब लोग बदलाव की बात कर रहे हैं और कड़ा मुकाबला हुआ है।

ऐलनाबाद ग्रामीण क्षेत्र

शंकर मंदोरी बूथ 61 – 92.11 प्रतिशत

जोगीवाला बूथ 179 – 91. 02 प्रतिशत

शंकरमंदोरी बूथ 60 – 90 प्रतिशत

रूपावास बूथ 167 – 89. 81 प्रतिशत

ऐलनाबाद शहर क्षेत्र

टाउन बूथ 106 – 53.40 प्रतिशत

टाउन बूथ 103 – 58. 34 प्रतिशत

टाउन बूथ 104 – 59. 76 प्रतिशत

सिरसा ग्रामीण क्षेत्र

फूलकां बूथ 169 – 83.43 प्रतिशत

फूलकां बूथ 170 – 85.38 प्रतिशत

फूलकां बूथ 171 – 90. 1 प्रतिशत

मोडिया खेडा बूथ 202 – 89.24 प्रतिशत

कुकर थाना बूथ 189 – 87. 85 प्रतिशत

सिरसा शहरी क्षेत्र

बूथ 7 – 51.49 प्रतिशत

बूथ 9- 52. 55 प्रतिशत

बूथ 133 – 51.03 प्रतिशत

रानियां ग्रामीण क्षेत्र

ढाणी सुखचैन बूथ 45 – 89.40 प्रतिशत

मौजदीन बूथ 171 – 85.87 प्रतिशत

थेहर शमशेर बूथ 181 – 86.97 प्रतिशत

रानियां शहरी क्षेत्र

टाउन बूथ 145 – 47.51 प्रतिशत

टाउन 141 बूथ – 51.72 प्रतिशत

टाउन 146 बूथ – 54.49 प्रतिशत

कालांवाली ग्रामीण क्षेत्र

बीरूवाला गुढा बूथ 109- 87. 49 प्रतिशत

आनंदगढ़ बूथ 83- 86.89 प्रतिशत

आंनदगढृा बूथ 84- 86. 16 प्रतिशत

बीरूवाला गुढा 108 – 85.17 प्रतिशत

कालांवाली शहरी क्षेत्र

टाउन कालांवाली बूथ 25 – 59. 75 प्रतिशत

टाउन कालांवाली बूथ 33 – 59.03 प्रतिशत

टाउन कालांवाली बूथ 24 – 62. 33 प्रतिशत

डबवाली ग्रामीण क्षेत्र

गोरीवाला बूथ 159 – 90.49 प्रतिशत

खोखर बूथ 54 – 89.93 प्रतिशत

असीर बूथ 106 बूथ – 89.40 प्रतिशत

किंगरा बूथ 165 – 89. 04 प्रतिशत

नुहियावांली बूथ 198 – 87.01 प्रतिशत

डबवाली शहरी क्षेत्र

टाउन डबवाली बूथ 33 – 53.99 प्रतिशत

टाउन बूथ 16 – 54.68 प्रतिशत

टाउन बूथ 21 – 56.77 प्रतिशत

[ad_2]
Sirsa News: मतदान करने में गांव वालों ने शहर वालों को पीछे छोड़ा

Massive blast outside Karachi Airport in Pakistan injures at least 4 Today World News

Rewari News: मतगणना के दिन रूट होगगा डायवर्ट Latest Haryana News