“_id”:”6702f25b4d5efb01e80aca06″,”slug”:”millet-will-be-procured-from-today-in-rewari-bawal-and-kosli-grain-markets-rohtak-news-c-198-1-rew1001-210254-2024-10-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: रेवाड़ी, बावल व कोसली अनाज मंडी में आज से होगी बाजरे की खरीद”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 07 Oct 2024 01:56 AM IST
रेवाड़ी। शहर की नई अनाज मंडी में पड़ा बाजरा। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। जिले की रेवाड़ी, बावल और कोसली अनाज मंडी में बाजरे की खरीद शनिवार को मतदान और रविवार को अवकाश होने के कारण नहीं हुई। अब सोमवार को बाजरे की खरीद होगी।
अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगने के कारण शनिवार और अवकाश के कारण रविवार को मंडियों में बाजरे की खरीद नहीं हुई। उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को बड़ी संख्या में किसान बाजरा लेकर मंडियों में पहुंचेंगे। अभी बाजरे की कटाई चल रही है। वेयर हाउस की ओर से रेवाड़ी अनाज मंडी में अब तक 83 हजार क्विंटल, बावल में 8570 क्विंटल बाजरे की खरीद हुई है। कोसली अनाज मंडी में शुक्रवार को 720 गेटपास काटे गए थे और 18 हजार क्विंटल बाजरे की आवक हुई थी जिसमें हैफेड की ओर से 7 हजार क्विंटल बाजरा खरीदा है।
इससे पहले तीन दिन में रेवाड़ी व कोसली अनाज मंडी में एक लाख 35 हजार 25 क्विंटल बाजरे की आवक हो चुकी है। इसमें रेवाड़ी अनाज मंडी में वेयर हाउस की ओर से 40,500 क्विंटल बाजरे की खरीद की गई है। कोसली अनाज मंडी में हैफेड की ओर से 37 हजार क्विंटल बाजरा खरीदा जा चुका है। अनाज मंडियों में अभी बाजरे में नमी आ रही है, इसलिए खरीद एजेंसियों ने किसानों से परेशानी से बचने के लिए फसल को सुखाकर लाने की अपील की है। इस बार जिले में समर्थन मूल्य पर बाजरा बिक्री करने के लिए 63 हजार 790 किसानों ने 2 लाख 18 हजार 336 एकड़ रकबे का मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है।
[ad_2]
Rohtak News: रेवाड़ी, बावल व कोसली अनाज मंडी में आज से होगी बाजरे की खरीद