in

Charkhi Dadri News: दो स्तरीय सुरक्षा में रखा 33 प्रत्याशियों का भाग्य, 8 की सुबह स्ट्रांग रूम से बाहर निकलेंगी ईवीएम Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: दो स्तरीय सुरक्षा में रखा 33 प्रत्याशियों का भाग्य, 8 की सुबह स्ट्रांग रूम से बाहर निकलेंगी ईवीएम  Latest Haryana News

[ad_1]

दादरी हलके के लिए जनता कॉलेज में और बाढड़ा हलके के लिए जेडीकेडीई स्कूल में बनाया गया है स्ट्रांग रूम, पहले घेरे में अर्धसैनिक बल तो दूसरे घेरे में पुलिस जवान तैनात

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। अब 8 अक्तूबर को होने वाली मतगणना का 33 प्रत्याशियों के अलावा मतदाताओं को भी इंतजार है। वहीं, मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद पोलिंग टीमों की ओर से जमा करवाई गईं इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) व अन्य उपकरणों और संबंधित कागजात को प्रशासन ने स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। चुनाव पर्यवेक्षक बुधेश कुमार वैद्य की उपस्थिति में यह प्रक्रिया पूरी की गई। 8 अक्तूबर को ही ईवीएम स्ट्रांग रूम से बाहर निकाली जाएंगी।

मतगणना तक स्ट्रांग रूम दो स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। पहले घेरे में अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे जबकि दूसरे घेरे में सुरक्षा की जिम्मेदारी दादरी पुलिस के जवानों की रहेगी। वहीं, वोटिंग मशीनों के स्ट्रांग रूम की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि स्ट्रांग रूम में डबल लॉक सिस्टम होगा। इसकी एक चाबी स्ट्रांग रूम के इंचार्ज और दूसरी चाबी एईआरओ के पास होगी। स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे सुरक्षा बलों के जवानों की सुरक्षा रहेगी।

इसके साथ ही इनकी सीसीटीवी कैमरे से दिन-रात निगरानी की जाएगी। स्ट्रांग रूम के पास ही एक नियंत्रण कक्ष भी होगा जो 24 घंटे काम करेगा। उन्होंने बताया कि राजपत्रित अधिकारी पुलिस अधिकारी के साथ 24 घंटे स्ट्रांग रूम के सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी करेगा।

उपायुक्त ने बताया कि कि जहां ईवीएम को रखा गया है, उस परिसर में लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार ईवीएम स्ट्रांग रूम को सील करने से पहले वहां की बिजली काट दी गई है। अब यह मतगणना के दिन ही ऑन की जाएंगी। इस परिसर में सुरक्षा को देखते हुए आपात व्यवस्था के लिए जेनरेटर भी उपलब्ध रहेगा।

– सील करने से पहले सक्षम अधिकारियों ने किए हस्ताक्षर

उपायुक्त ने बताया कि मतदान के बाद सभी ईवीएम पूरी सुरक्षा में मतदान केंद्रों से स्ट्रांग रूम तक लाई गई हैं। स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखने के बाद उसे सील कर दिया गया है। सील पर सक्षम अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए। इस समूची प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है।

आईटीबीपी जवान करेंगे लॉग बुक का रख-रखाव

आईटीबीपी जवान लाॅग बुक का रख-रखाव करेंगे, जिसमें सुरक्षा घेरे को पार करने वाले अधिकारी का नाम, तिथि, समय व अवधि का ब्योरा लिखना होगा। इनमें पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उम्मीदवार, उनके एजेंट या कोई अन्य सक्षम व्यक्ति हो सकता है। उन्होंने कहा किसी अधिकारी, मंत्री या किसी भी राजनीतिक दल के नेता को ईवीएम सुरक्षा परिसर में वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

फोटो 08

जनता कॉलेज रूम के स्ट्रांग रूम में रखीं ईवीएम की सुरक्षा में तैनात जवान। संवाद

[ad_2]
Charkhi Dadri News: दो स्तरीय सुरक्षा में रखा 33 प्रत्याशियों का भाग्य, 8 की सुबह स्ट्रांग रूम से बाहर निकलेंगी ईवीएम

Bhiwani News: बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने दिखाया मतदान के प्रति अच्छा रुझान Latest Haryana News

Bhiwani News: बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने दिखाया मतदान के प्रति अच्छा रुझान Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: मतदान में 20 बूथों पर महिलाओें ने पुरुषों को पछाड़ा  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: मतदान में 20 बूथों पर महिलाओें ने पुरुषों को पछाड़ा Latest Haryana News