in

Karnal News: सीआरपीएफ, आईआरबी और पुलिस के पहरे में ईवीएम Latest Haryana News

Karnal News: सीआरपीएफ, आईआरबी और पुलिस के पहरे में ईवीएम Latest Haryana News

[ad_1]

– पुलिस ने मार्ग किया परिवर्तित, कल होगी मतगणना

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। पांचों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। अब मंगलवार को तय होगा कि किस प्रत्याशी के लिए मंगल होगा। पांचों विधानसभा की ईवीएम शहर में बस स्टैंड के समीप चार शिक्षा संस्थान डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीएवी पीजी कॉलेज, एसडी मॉडल स्कूल व एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रखी गई है। जो तीन लेयर की सुरक्षा के बीच है।

इनमें पहली लेयर में सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं जिनकी पांच प्लाटून तैनात हैं। वहीं दूसरी लेयर में आईआरबी की भी पांच प्लाटून और तीसरी लेयर में जिला पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी की चार प्लाटून तैनात हैं। यह फोर्स सभी चारों मतगणना केंद्र पर पहरा दे रही है। इससे अलग सीसीटीवी की निगरानी ईवीएम पर है। आठ अक्तूबर को बस स्टैंड की साइड में एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर जाने वाली सड़क व एसडी मॉडल से डीएवी पीजी कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों व आमजनों का आना जाना बंद रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से रूट डायवर्ट किया गया है।

आठ को शाम चार बजे तक ये रहेगा रूट

– रेलवे रोड की ओर से कमेटी चौक की ओर आने वाले वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग मच्छी मार्केट चौक से दाएं मुड़कर, सदर बाजार से होते हुए कमेटी चौक तक जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त यह वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों सेशन हाउस मार्ग या विक्रम मार्ग से मालरोड व मालरोड से आंबेडकर चौक और आंबेडकर चौक से पुराने बस स्टैंड के सामने से होते हुए भी कमेटी चौक या शहर की ओर जा सकते हैं।

– कमेटी चौक से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग कर्णताल पार्क के पास से सदर बाजार, लक्कड़ बाजार से होते हुए रेलवे रोड व हांसी चौक जा सकते हैं। इसके अलावा ये वाहन आंबेडकर चौक से मालरोड होते हुए भी रेलवे रोड जा सकते हैं।

– बस स्टैंड के साथ वाले रोड से बस स्टैंड के पीछे जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। यह वाहन या तो कमेटी चौक की ओर जाएंगे या आंबेडकर चौक से मालरोड व विक्रम मार्ग से होते हुए रेलवे रोड पर जा सकेगें।

– माल रोड से डीएवी पीजी काॅलेज की ओर जाने वाला मार्ग पूर्णरूप से बंद रहेगा, इस रूट के वाहन वैकल्पिक रोड विक्रम मार्ग से रेलवे रोड या आंबेडकर चौक से पुराने बस स्टैंड के सामने से होते हुए कमेटी चौक/शहर की ओर जा सकेंगे।

– शाखा ग्राउंड से बस स्टैंड की ओर आने वाला मार्ग भी उस दिन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

[ad_2]
Karnal News: सीआरपीएफ, आईआरबी और पुलिस के पहरे में ईवीएम

Karnal News: श्रीराम वनगमन का मंचन देख दर्शक भावविभोर Latest Haryana News

Karnal News: श्रीराम वनगमन का मंचन देख दर्शक भावविभोर Latest Haryana News

Karnal News: मतदान का प्रतिशत बिगाड़ सकता है प्रत्याशियों का सियासी गणित Latest Haryana News

Karnal News: मतदान का प्रतिशत बिगाड़ सकता है प्रत्याशियों का सियासी गणित Latest Haryana News