[ad_1]
– जिले के दोनों हलकों में 4,06,316 में से 2,82,719 मतदाताओं ने किया मतदान, 484 में से 252 बूथों पर पहुंचे 70 फीसदी से अधिक मतदाता
– डोहकी गांव के बूथ नंबर 64 पर हुआ सर्वाधिक 88.25 प्रतिशत मतदान
– बाढड़ा हलके के रामलवास गांव में नहीं पड़ा एक भी वोट, दादरी हलके के दो बूथों पर 50 फीसदी से भी कम हुआ मतदान
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। दादरी जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान ओवरऑल 69.6 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के 52 फीसदी बूथों पर 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। बाढड़ा हलके में 70 फीसदी से अधिक मतदान वाले 161 और दादरी हलके में 91 बूथ हैं। बाढड़ा हलके के गांव रामलवास के दो बूथ ऐसे हैं, जहां एक भी वोट नहीं पड़ा। वहीं, दादरी शहर के दो बूथों पर 50 फीसदी से भी कम मतदान हुआ।
शनिवार को जिले के कुल 4,06,316 मतदाताओं में से 2,82,719 ने मतदान किया। मतदान के आंकड़ों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 71.83 प्रतिशत और दादरी विधानसभा क्षेत्र में 66.44 प्रतिशत मतदान हुआ। बाढड़ा विधानसभा के 1,97,966 में से 1,42,206 मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि, दादरी विधानसभा क्षेत्र में 2,08,350 मतदाताओं में से 1,40,513 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि जिले में सभी 484 मतदान केंद्रों पर चुनाव पूर्णतया शांतिपूर्ण रहा है।
अब अगर हलके के अनुसार बात करें तो दादरी हलके में 245 और बाढड़ा हलके में 239 मतदान बूथ बनाए गए। इनमें से दादरी हलके के 91 और बाढड़ा हलके के 161 बूथों ने 70 फीसदी से अधिक मतदान कर नजीर पेश की। वहीं, जिले में सर्वाधिक 88.25 प्रतिशत मतदान डोहकी गांव के बूथ नंबर पर 64 पर हुआ। दोनों हलकों के 33 बूथ ऐसे हैं, जहां 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ।
– बाढड़ा हलके के इन 23 बूथों पर हुआ 80 फीसदी से अधिक मतदान
बाढड़ा हलके के बिंद्रावन के बूथ नंबर 15 पर 81.90 प्रतिशत, खेड़ी बत्तर के बूथ नंबर 26 पर 81.35 प्रतिशत, बूथ नंबर 27 पर 80.08 प्रतिशत व बूथ नंबर 28 पर 83.75 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा हलके में कलियाणा के बूथ नंबर 36, घसोला के बूथ नंबर 39, 40 व 41, पातुवास के बूथ नंबर 49 असावरी के बूथ नंबर 69, मांढ़ी हरिया के बूथ नंबर 80, मांढी केहर के बूथ नंबर 82, डांडमा के बूथ नंबर 98, भोपाली के बूथ नंबर 100, गोपी के बूथ नंबर 107, बाढड़ा के बूथ नंबर 110, खेड़ी सनवाल के बूथ नंबर 139 भांडवा के बूथ नंबर 178 व 179, सूरजगढ़ के बूथ नंबर 187, नांधा के बूथ नंबर 192, बडराई के बूथ नंबर 231 पर 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ।
– दादरी हलके के इन 10 बूथों पर मतदान करने पहुंचे 80 फीसदी से अधिक मतदाता
दादरी हलके के 10 बूथों पर 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। इनमें मालकोष का बूथ नंबर 17, हिंडोल का बूथ नंबर 40 डोहकी का बूथ नंबर 63 व 64, मिर्च का बूथ नंबर 86, साहुवास का बूथ नंबर 123, डाहका हरिया का बूथ नंबर 132, तिवाला का बूथ नंबर 148 शामिल हैं।
– दादरी शहर के दो बूथ गांवों से भी पिछड़े
बाढड़ा हलके की बात करें तो रामलवास गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करते हुए एक भी वोट नहीं डाला। इसके अलावा जिले के दोनों हलकों में दो ही ऐसे बूथ हैं, जहां 50 फीसदी से कम मतदान हुआ। ये दोनों बूथ दादरी शहर के ही हैं। कृषि विभाग कार्यालय में बनाए गए बूथ नंबर 167 पर 48.24 तो चंपापुरी क्षेत्र स्थित आर्य हिंदी महाविद्यालय के बूथ नंबर 171 पर 48.12 प्रतिशत मतदान हुआ।
फोटाे 12
आदपुर दाड़ी गांव में मतदान के लिए कतार में खड़ीं महिलाएं। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: दोनों हलकों के 52 प्रतिशत बूथों पर हुआ 70 फीसदी से अधिक मतदान