in

फतेहाबाद: मनरेगा को खत्म करने का विरोध, डीसी दफ्तर पर प्रदर्शन कर जलाई गई नए कानून प्रतियां Haryana Circle News

फतेहाबाद: मनरेगा को खत्म करने का विरोध, डीसी दफ्तर पर प्रदर्शन कर जलाई गई नए कानून प्रतियां  Haryana Circle News

[ad_1]


भाजपा सरकार गरीबों के अधिकारों पर बुलडोजर चला रही है। इस बुलडोजर का मुकाबला करने के लिए व्यापक आंदोलन का निर्माण करना होगा। यह बात भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी के जिला सचिव जगतार सिंह ने वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर मनरेगा बचाओ अभियान के तहत डीसी दफ्तर फतेहाबाद पर किए गए आक्रोश प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कही। प्रदर्शन का संचालन रामकुमार बहबलपुरिया ने किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम मनरेगा कानून बहाल करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों को किसान सभा के नेता विष्णु दत्त शर्मा, मास्टर राजेंद्र प्रसाद बाटू, खेत एवं ग्रामीण मजदूर यूनियन नेता प्यारा राम म्योंद, जगदीश शर्मा, मनरेगा मेट मजदूर यूनियन के नेता रमेश कुमार बारोटिया, सुखदेव सिंह, बंशीलाल, युवा नेता शाहनवाज एडवोकेट, देवीलाल एडवोकेट, पार्षद मोहन लाल नारंग, जोगेंद्र सिंह भ्याना, बेगराज, फूल सिंह फूलां, मुंशी राम, सहित अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा कानून गरीबों के रोजगार के लिए एवं ग्रामीण विकास के लिए लाभदायक साबित हो सकती थी लेकिन भाजपा सरकार ने एक योजनाबद्ध षडयंत्र से इस कानून को ही खत्म करके अपने गगरीब विरोधी चरित्र को ही उजागर किया है।

[ad_2]

भिवानी में स्वदेशी मेले का आयोजन Latest Haryana News

भिवानी में स्वदेशी मेले का आयोजन Latest Haryana News

Gurugram News: बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत  Latest Haryana News

Gurugram News: बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत Latest Haryana News