[ad_1]
परशुराम चौक पर लगी सब्जियों की रेहड़ी। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। त्योहारी सीजन शुरू होने के बाद से जिले में सब्जियों भाव में काफी उछाल आया है। सब्जियों के बढ़ते दामों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। हर सब्जी में डलने वाला टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम और प्याज 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है, जबकि सेब के दाम भी 100 रुपये किलो तक हैं। भिंडी, पालक, हरी मिर्च, लौकी के दाम भी आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गए हैं। मौसमी सब्जी गोभी भी 80 से 100 रुपये किलोग्राम तक बिक रही है। गृहिणियों का कहना है कि कई सब्जियां तो इतनी महंगी हो गई है कि उनके सामने फल सस्ते लग रहे हैं।
त्योहार के दिनों में महंगाई अपने चरम पर है। हरी सब्जियों के बढ़ते दामों ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। प्याज, टमाटर और अन्य सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं। सब्जियों के साथ मुफ्त में मिलने वाला हरा धनिया भी डेढ़ गुना तक महंगा हो गया है। 20 रुपये के हिसाब से बिकने वाले आलू की कीमत 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।
पालक, गोभी, भिंडी, बैगन, लौकी और हरी मिर्च के दाम भी कम नहीं हैं। सलाद की प्लेट तो खाने की टेबल से गायब ही हो गई है। सब्जियों के बढ़ते दामों पर ग्राहकों के साथ सब्जी विक्रेताओं की भी चुनौती बढ़ गई है। विक्रेताओं ने बताया कि सब्जियों के बढ़ते दामों के कारण बिक्री कम हो रही है।
सुशील, रमेश, रामकरण, कौशल आदि सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि सब्जियां की खरीद में काफी कमी आ गई है। सेब और टमाटर के भाव तो एक जैसे हो गए हैं। इस कारण उन्हें भी बिक्री के हिसाब से ही मंडी से कम सब्जी लानी पड़ रही है। सब्जियों के दाम नवरात्र के बाद ही कम होने की उम्मीद है।
सब्जियों के दामों में हुई 50 फीसदी बढ़ोतरी
शहरवासी सुशीला, भावना, संदीप, बीना, नेहा, अंजू, रंजना, प्रवीण, शकुंतला देवी आदि ने बताया कि मिर्च, टिंडा, शिमला मिर्च, लहसुन, प्याज, भिंडी, गोभी और बाकी सब्जियों के दाम में भी 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। अब से पहले जहां रसोई घर का बजट नियंत्रण में था, लेकिन अब सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण उनका बजट बिगड़ गया है। चिकित्सक कहते हैं कि हरी सब्जी खाओ पर यहां से इनकी कीमतें ही इतनी हो गई है कि खरीदते हुए भी बजट देखना पड़ रहा है। दिन प्रतिदिन बढ़ रही कीमतों ने उनके बजट पर अच्छा-खासा असर डाला है।
[ad_2]
Sirsa News: सब्जी की बढ़ी कीमतों से फल भी लगने लगे सस्ते