{“_id”:”69483cf3469ab0a3d402dd44″,”slug”:”200-patients-were-examined-at-the-medical-camp-narnol-news-c-196-1-nnl1003-133797-2025-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: मेडिकल कैंप में हुई 200 मरीजों की जांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर-13निशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों की जांच करते चिकित्सक। स्रोत-संस्था – फोटो : कैसरगंज रेंज के भेड़िया प्रभावित क्षेत्र में गश्त करते डीएफओ व अन्य।
नारनौल। श्री राधा कृष्ण प्रभात फेरी संगठन ने रविवार को अपने सामाजिक सेवा कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह कैंप मोहल्ला खड़खड़ी स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित किया गया। संगठन सदस्य विजय जिंदल व विनय मित्तल ने बताया कि चिकित्सा शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चला। रानी संघी ने बताया कि कैंप में लगभग 200 मरीजों का पंजीकरण हुआ। इस दौरान बीपी, शुगर व ईसीजी की जांच निशुल्क की गई। कैंप में भारत विकास परिषद के प्रधान रविंद्र सचदेवा सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व संगठन के सदस्य उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: मेडिकल कैंप में हुई 200 मरीजों की जांच