[ad_1]
प्रशासन ने पीजीआई में क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण परियोजना को पर्यावरण मंजूरी दे दीी है।
चंडीगढ़ में पीजीआई के क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने इस परियोजना को पर्यावरण मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी पिछले सप्ताह जारी की गई, जिसमें निर्माण और उसके बाद पर्यावरण मानकों के पालन को लेकर विस्तृत आकलन किया
.
करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह क्रिटिकल केयर ब्लॉक आयुष्मान भारत योजना के तहत तैयार किया जा रहा है और इसकी निगरानी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) स्तर पर की जा रही है प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण विभाग केंद्र सरकार के साथ समन्वय कर इस परियोजना के निर्माण से लेकर भवन के पूरी तरह संचालन में आने तक हर पहलू की निगरानी करेंगे।
पहले की गई सभी की जांच
पर्यावरण मंजूरी से पहले जिन प्रमुख बिंदुओं की समीक्षा की गई, उनमें सुखना वाइल्डलाइफ सेंचुरी और बर्ड सेंचुरी जैसे ईको-सेंसिटिव जोन की नजदीकी, हरियाली का संरक्षण, वायु, जल और मिट्टी की सुरक्षा से जुड़े उपाय शामिल रहे। इसके साथ ही ठोस कचरा और मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था को भी मंजूरी प्रक्रिया का हिस्सा बनाया गया।
पर्यावरण मंजूरी से कुछ दिन पहले ही प्लानिंग विभाग ने इस परियोजना के बिल्डिंग प्लान को मंजूरी दी थी। यह प्रोजेक्ट करीब 24,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में तैयार किया जाएगा, जिसमें करीब 5,000 वर्ग मीटर का बेसमेंट भी शामिल होगा। इस योजना को चंडीगढ़ मास्टर प्लान 2031 के तहत परखा गया, जिसमें फ्लोर एरिया रेशियो, पार्किंग और सर्कुलेशन स्पेस जैसे बिंदुओं की जांच की गई।
184 बेड और हाईटेक सुविधाएं
- एडवांस आईसीयू
- आइसोलेशन सेंटर
- आधुनिक सर्जिकल यूनिट जैसी सुविधाएं
पार्किंग की रहेगी खास व्यवस्था
पीजीआई परिसर में बढ़ते दबाव को देखते हुए पार्किंग को लेकर भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। यहां मल्टी-लेवल पेड पार्किंग का निर्माण पहले से ही किया जा रहा है, जिससे मरीजों और तीमारदारों को राहत मिलेगी।
[ad_2]
चंडीगढ़ PGI में अत्याधुनिक केयर ब्लॉक को प्रशासन की मंजूरी: 200 करोड़ लागत, 184 बेड होंगे ,आयुष्मान भारत के तहत बनेगा – Chandigarh News