in

भ्रष्टाचार मामला: हरियाणा में तीन पुलिस कर्मचारियों को एसपी ने किया सस्पेंड, गाड़ी से बरामद हुए 6 लाख Latest Haryana News

भ्रष्टाचार मामला: हरियाणा में तीन पुलिस कर्मचारियों को एसपी ने किया सस्पेंड, गाड़ी से बरामद हुए 6 लाख Latest Haryana News

[ad_1]

एंटी करप्शन ब्यूरो राजस्थान की टीम द्वारा सिरसा की साइबर टीम से छह लाख रुपये बरामदगी मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने तीनों पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, इस मामले में पूरी तरह से जांच में राजस्थान की एसीबी की टीम जुटी हुई है। बता दें कि रविवार देर रात को मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया था। उसके बाद सुबह एसपी को मामले की विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

Trending Videos

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने कार्रवाई करते हुए तीन पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया है। निलंबित होने वाले कर्मचारियों में पीएसओ  सुरेंद्र, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र व कांस्टेबल जगजीत सिंह शामिल हैं। 

यह है मामला 

राजस्थान में जांच के दोरान हरियाणा पुलिस की दो अलग-अलग टीमों पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप रविवार को सामने आए थे।  इस मामले में सिरसा साइबर क्राइम टीम की गाड़ी से छह लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं, जिसे साइबर क्राइम के नाम पर वसूली रिश्वत बताया जा रहा है।  जानकारी के मुताबिक राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो को  सूचना मिली थी कि कुछ पुलिस टीमें राजस्थान में साइबर फ्रॉड के मामलों में धमकाकर पैसे वसूल रही है। जब सिरसा थाने की पुलिस राजसमंद से लौट रही थी तभी कचामन सिटी थाना क्षेत्र में उन्हें रूकवाकर जांच की गई। जांच के दौरान गाड़ी से छह लाख रुपये की बरामदगी हुई। इस मामले में टीम द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसी आधार पर एसीबी की टीम मामले की जांच में जुट गई।

[ad_2]
भ्रष्टाचार मामला: हरियाणा में तीन पुलिस कर्मचारियों को एसपी ने किया सस्पेंड, गाड़ी से बरामद हुए 6 लाख

Karnal News: प्रतिपाल ने जीता गुर्ज का इनाम Latest Haryana News

Karnal News: प्रतिपाल ने जीता गुर्ज का इनाम Latest Haryana News

Gurugram News: ग्रींस सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन  Latest Haryana News

Gurugram News: ग्रींस सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन Latest Haryana News