{“_id”:”6948eddf27b000973f09bb2d”,”slug”:”video-youth-made-aware-about-tb-2025-12-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”टीबी के प्रति युवाओं को किया जागरूक, दिलाई शपथ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उपायुक्त एवं रेडक्रास के अध्यक्ष कैप्टन मनोज कुमार के आदेश एवं सचिव बलवान सिंह के निर्देश पर सोमवार को जिला रेडक्रास कार्यालय में टीबी के प्रति युवाओं को जागरूक किया गया। साथ ही देश को टीबी मुक्त करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर टीबी कोआर्डिनेटर शोभा रानी मौजूद रही। टीबी कोआर्डिनेटर ने बताया कि बुधवार को फस्टएड करने वालेे बच्चों को टीबी के लक्षण और बचाव कैसे करें इसकी जानकारी दी। अगर किसी महिला पुरुष में टीबी के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत नागरिक अस्पताल में जांच करवाए ताकि समय रहते उपचार शुरू किया जा सके। मुख्यमंत्री के आदेश पर महेंद्रगढ़ जिले में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार और सचिव बलवान सिंह लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसके तहत निक्षय मित्र बनाए जा रहे हैं। टीबी मरीजों को पोष्टिक आहार बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि इस बीमारी से लड़ा जा सके। इसके सार्थक परिणाम भी आ रहे हैं।
[ad_2]
टीबी के प्रति युवाओं को किया जागरूक, दिलाई शपथ