in

‘कुछ नहीं कर सका’, धोनी से मिलवाने में नाकाम रहे बाबुल सुप्रियो, बच्चों ने जताई नाराजगी, शेयर किया इमोशनल वीडियो Latest Entertainment News

‘कुछ नहीं कर सका’, धोनी से मिलवाने में नाकाम रहे बाबुल सुप्रियो, बच्चों ने जताई नाराजगी, शेयर किया इमोशनल वीडियो Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

बाबुल सुप्रियो ने इंस्टाग्राम पर बेटी नैना और बेटे गोलू का महेंद्र सिंह धोनी से मिलने की मासूम ख्वाहिश बयां की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके बच्च्चों को धोनी के घर के बाहर देखा जा सकता है.

ख़बरें फटाफट

बाबुल सुप्रियो का इमोशनल किस्सा (फोटो साभार: Instagram@iambabulsupriyo)

नई दिल्ली: एक्टर, सिंगर और नेता बाबुल सुप्रियो ने एक दिलचस्प और इमोशनल कहानी बयां की. यह कहानी न सिर्फ एक पिता की मजबूरी और बच्चों की मासूम चाहत से जुड़ी है, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी के प्रति लोगों के प्यार को भी दर्शाती है. बाबुल सुप्रियो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में उनके बच्चे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रांची स्थित घर के बाहर खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो साधारण है, लेकिन इसके पीछे की कहानी बेहद खास है. वीडियो के साथ बाबुल सुप्रियो ने एक कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने पूरी कहानी को सहज और इमोशनल अंदाज में बताया.

बाबुल सुप्रियो ने बताया कि वीडियो में दिख रही बच्ची उनकी बेटी नैना है और उसके साथ उसका भाई गोलू है. दोनों बच्चे दादा-दादी के साथ रांची घूमने गए थे. बच्चों की सबसे बड़ी इच्छा थी कि वे अपने पसंदीदा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से मिल सकें. इसी चाहत में वे धोनी के घर के गेट तक पहुंच गए. बच्चों ने वॉचमैन से बात की और मासूम अंदाज में बाबुल सुप्रियो का विजिटिंग कार्ड दिखाया और बताया कि, ‘मेरे पापा मंत्री हैं’, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली.

View this post on Instagram



[ad_2]
‘कुछ नहीं कर सका’, धोनी से मिलवाने में नाकाम रहे बाबुल सुप्रियो, बच्चों ने जताई नाराजगी, शेयर किया इमोशनल वीडियो

रोहित शर्मा ने बताया अपना सबसे बड़ा दुख, कभी नहीं भुला पाएंगे; बोले- मैं रिटायरमेंट… Today Sports News

रोहित शर्मा ने बताया अपना सबसे बड़ा दुख, कभी नहीं भुला पाएंगे; बोले- मैं रिटायरमेंट… Today Sports News

GCL: Continental Kings storm into third straight title clash Today Sports News

GCL: Continental Kings storm into third straight title clash Today Sports News