[ad_1]
कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन लगातार प्रभावित हो रहा है। यात्री स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं विशेष ट्रेनों सहित वंदे भारत व मेल एक्सप्रेस की रफ्तार बिगड़ रही है। ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए यात्रियों को पूछताछ केंद्र पर दौड़ लगानी पड़ रही है, बावजूद इसके उन्हें ट्रेन के स्टेशन पर आने की पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही, सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है कि ट्रेन जल्द आ जाएगी। रविवार को भी कोहरे के कारण कैंट रेलवे स्टेशन पर आने वाली 22 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। इस दौरान विशेष ट्रेन छह घंटे की देरी से गंतव्य स्टेशन पर पहुंची तो वहीं नई दिल्ली से कटरा के बीच संचालित वंदे भारत भी पांच घंटे लेट रही।
ट्रेनों की स्थिति
ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष छह घंटे की देरी से तो 22477 नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस पांच घंटे और 22478 कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत पांच घंटे 40 मिनट की देरी से गंतव्य स्टेशन पर पहुंची। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 12498 अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस चार घंटे, 12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे, 12413 अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस तीन घंटे, 20807 विशाखापट्नम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस ढाई घंटे, 12752 जम्मूतवी-नांदेढ़ हमसफर एक्सप्रेस ढाई घंटे, 12715 नांदेढ़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस दो घंटे, ट्रेन नंबर 64512 अंब अंदौरा-हरिद्वार मैमू दो घंटे, 14521 दिल्ली-अंबाला कैंट दो घंटे।
वहीं 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस दो घंटे, 12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 18309 संभलपुर-जम्मूतवी डेढ़ घंटे, 22424 अमृतसर-गोरखपुर सुपरफास्ट दो घंटे, 22125 नागपुर-अमृतसर दो घंटे, 14679 दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर 30 मिनट, 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 20 मिनट, 20433 सूबेदारगंज-कटरा 30 मिनट, 11058 अमृतसर-मुंबई 20 मिनट, 14507 दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस 30 मिनट की देरी से स्टेशन पर पहुंची।
[ad_2]
Source link


