[ad_1]
Last Updated:
बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग से देश में गुस्सा देखने को मिला. बॉलीवुड सितारों ने भी इस जघन्य घटना की निंदा की. दीया मिर्जा, रवीना टंडन और मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पर घटना पर रिएक्ट करते हुए गुस्सा जाहिर किया.
हुआ ये कि गुरुवार को हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया. पड़ोसी देश में कुछ लोगों ने युवक को बेहरमी से पीटा और हत्या कर दी. इतना ही नहीं, भीड़ ने शव को आग के हवाले भी कर दिया. इस घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. जिसे देख हर किसी का कलेजा पसीज उठा.
Deeply pained by the horrific mob attack and killing of Dipu Chandra Das in Bangladesh.
Such attacks of hate and violence against a person must be condemned.
No person should ever be treated in this abominable way.
[ad_2]
‘इसे भी सही ठहराओगे?’ बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिचिंग पर भड़कीं रवीना और दीया, मुनव्वर बोले- घिन्न आ रही

