in

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन: हरियाणा पुलिस का अपराधियों के नेटवर्क पर कड़ा वार, 934 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी Chandigarh News Updates

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन: हरियाणा पुलिस का अपराधियों के नेटवर्क पर कड़ा वार, 934 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी Chandigarh News Updates

[ad_1]

अपराध और संगठित आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ हरियाणा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन 20 दिसंबर 2025 को अपने प्रभाव और व्यापकता के साथ एक बार फिर सामने आया। शनिवार को प्रदेशभर में एकसाथ 934 चिन्हित संवेदनशील ठिकानों पर की गई सुनियोजित कार्रवाई में पुलिस ने 162 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 53 फरार व हिंसक अपराधी तथा 11 अवैध हथियार रखने वाले आरोपी शामिल हैं। इस एकदिवसीय अभियान के दौरान 8 आर्म्स एक्ट के मामलों सहित कुल 67 नई एफआईआर दर्ज की गईं, जिससे अपराधियों के नेटवर्क को गहरी चोट पहुँची।

नशा, शराब और अवैध कारोबार पर करारा प्रहार

अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने नशे के अवैध कारोबार पर व्यापक कार्रवाई करते हुए 1.2 किलोग्राम गांजा, 301 ग्राम हेरोइन, 47 ग्राम स्मैक, 1 किलोग्राम से अधिक चरस और 44 किलोग्राम से ज्यादा चूरा पोस्त बरामद किया। इसके साथ ही शराब तस्करी पर शिकंजा कसते हुए 126 बोतल विदेशी शराब, 656 बोतल देसी शराब और 23 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। जुए व अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़े धन पर प्रहार करते हुए 87 हजार रुपये नकद बरामद किए गए, जबकि लगभग 2 लाख 95 हजार प्रतिबंधित टेबलेट्स भी पुलिस ने ज़ब्त कीं।

हथियारों और वाहनों की बड़ी बरामदगी

पूरे दिन चली इस कार्रवाई में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज 8 मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 देसी कट्टे, 6 पिस्टल, 1 रिवॉल्वर, 1 राइफल और 10 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए। अपराधियों की आवाजाही रोकने के उद्देश्य से पुलिस ने उनके परिवहन साधनों पर भी कार्रवाई करते हुए 2 कार, 4 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी, 1 ट्रैक्टर, लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य का एक डंपर तथा सोना-चांदी जैसी अन्य कीमती वस्तुएँ बरामद कीं।

जिलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन: गुरुग्राम, सिरसा और कैथल आगे

जमीनी स्तर पर जिलों की सक्रियता ने इस ऑपरेशन को नई ऊँचाई दी। गुरुग्राम पुलिस ने 27 अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 15 फरार अपराधी शामिल हैं, साथ ही 1 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद कर नशे के नेटवर्क को तोड़ा। सिरसा जिले ने सर्वाधिक 68 स्थानों पर छापेमारी कर 9 अपराधियों को पकड़ा। कैथल पुलिस ने 11 फरार हिंसक अपराधियों की गिरफ्तारी कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। डबवाली पुलिस ने अकेले ही 2 लाख 95 हजार प्रतिबंधित टेबलेट्स की बड़ी बरामदगी की, जबकि पानीपत और भिवानी ने क्रमशः 7 और 5 खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार कर आमजन में सुरक्षा का भरोसा मजबूत किया। अभियान के दौरान 1 लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया और पड़ोसी राज्यों के साथ 70 इंटेलिजेंस रिपोर्ट साझा कर अंतरराज्यीय अपराध पर प्रभावी शिकंजा कसा गया।

[ad_2]
ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन: हरियाणा पुलिस का अपराधियों के नेटवर्क पर कड़ा वार, 934 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी

Gurugram News: सेक्टर-72 बूस्टिंग स्टेशन तक पानी पहुंचाने में जुटा जीएमडीए  Latest Haryana News

Gurugram News: सेक्टर-72 बूस्टिंग स्टेशन तक पानी पहुंचाने में जुटा जीएमडीए Latest Haryana News

No political party is favoured, nor are any under pressure: Shafiqul Alam Today World News

No political party is favoured, nor are any under pressure: Shafiqul Alam Today World News