in

गुजरात स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का IPO कल ओपन होगा: प्राइस बैंड ₹108 से ₹114; रिटेल निवेशक मिनिमम 14,592 रुपए से बोली लगा सकते हैं Business News & Hub

गुजरात स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का IPO कल ओपन होगा:  प्राइस बैंड ₹108 से ₹114; रिटेल निवेशक मिनिमम 14,592 रुपए से बोली लगा सकते हैं Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Gujarat Kidney And Super Speciality IPO: Price Band ₹108 ₹114, Opens December 22, 2025 – Dates, Review & Details

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का IPO कल यानी 22 दिसंबर को ओपन हो रहा है। इस इश्यू के जरिए कंपनी 2,20,00,000 नए शेयर बेचकर 250.80 करोड़ रुपए जुटाएगी।

गुजरात किडनी का IPO 24 दिसंबर को बंद होगा और 30 दिसंबर को इसके शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

IPO का प्राइस बैंड 108 से 114 रुपए

कंपनी ने इस IPO का प्राइस बैंड 108 से 114 रुपए के बीच तय किया गय है। इस इश्यू के लिए रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 128 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹114 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो आपको 14,592 रुपए लगाने होंगे।

वहीं रिटेल इनवेस्टर्स IPO के मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1,664 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें मैक्सिमम 1,89,696 रुपए का निवेश करना होगा।

इश्यू का 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व

कंपनी के इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

कंपनी के पास सात मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल चार फार्मेसी

गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी लिमिटेड (GKSSL) की शुरुआत 2019 में गुजरात में हुई थी। कंपनी यहां कई जगहों पर मल्टीस्पेशलिटी हेल्थकेयर सर्विसेज देती है, जिसमें नॉर्मल ट्रीटमेंट से लेकर हाई लेवल की केयर तक शामिल है।

कंपनी के पास सात मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल हैं और चार फार्मेसी भी चलाती है। कुल बेड्स की कैपेसिटी 490 है, अप्रूव्ड बेड्स 455 हैं और अभी चल रहे ऑपरेशनल बेड्स 340 हैं।

गुजरात किडनी एंड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल (वडोदरा), गुजरात मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (गोधरा), राज पामलैंड हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड (भरूच), सूर्या हॉस्पिटल एंड आईसीयू (बोरसद), गुजरात सर्जिकल हॉस्पिटल (वडोदरा), और अश्विनी मेडिकल सेंटर (आणंद)। इसके अलावा आनंद में अश्विनी मेडिकल स्टोर भी चलाते हैं। ये कंपनी के हॉस्पिटल्स और फार्मेसी हैं।

जून 2025 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी के पास 61.59 करोड़ रुपए का एसेट है। इस दौरान कंपनी ने 15.27 करोड़ रुपए की कमाई की और 5.40 करोड़ रुपए का प्रॉफिट बनाया।

IPO क्या होता है?

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

——————–

IPO से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

2026 में 192 कंपनियां IPO से ₹2.5 लाख करोड़ जुटाएंगी: इस साल 1.77 लाख करोड़ पहुंचा; नए साल में NSE, जियो, फोनपे जैसी कंपनियों की लिस्टिंग

IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के मामले में 18 साल बाद 2025 में बना रिकॉर्ड अगले ही साल 2026 में टूटने के पूरे आसार हैं। इस साल अब तक करीब 100 कंपनियों ने मेनबोर्ड आईपीओ से रिकॉर्ड 1.77 लाख करोड़ रुपए जुटाए। यह 2007 के बाद सबसे ज्यादा है। पर 2026 में 192 कंपनियां 2.56 लाख करोड़ रुपए जुटा सकती हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/ipogujarat-kidney-and-super-speciality-ipo2289-136731158.html

Bangladesh: ahead of Elections 2026 | A package Today World News

Bangladesh: ahead of Elections 2026 | A package Today World News

अमेरिकी कोर्ट के फैसले के बाद Elon Musk की नेटवर्थ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! जानिए कितने अमीर हैं Today Tech News

अमेरिकी कोर्ट के फैसले के बाद Elon Musk की नेटवर्थ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! जानिए कितने अमीर हैं Today Tech News