in

घर पर ही ब्रेक हुआ था भारती सिंह का वॉटर ब्रेक, आधी रात दर्द में तड़पती रही कॉमेडियन, बोलीं- ‘नसबंदी तो नहीं’ Latest Entertainment News

घर पर ही ब्रेक हुआ था भारती सिंह का वॉटर ब्रेक, आधी रात दर्द में तड़पती रही कॉमेडियन, बोलीं- ‘नसबंदी तो नहीं’ Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह एक बार फिर से मम्मी बन गई हैं. 19 दिसंबर को उन्होंने 38 साल उम्र में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. बड़े बेटे लक्ष्य यानी गोला के होने के तीन साल बाद घर में नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजी है. मम्मी बनने के कुछ घंटों के बाद ही भारती ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक इमोशनल व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने डिलीवरी से ठीक पहले की डरावनी यादें बताईं. व्लॉग में भारती रोते हुए नजर आईं और बताया कि कैसे अचानक उनका वॉटर बैग फट गया.

पहले रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सुबह कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3′ की शूटिंग के दौरान भारती सिंह का वॉटर बैग फटने के बाद उन्हें अस्पताल में वे जाया गया. हालांकि, भारती ने बाद में साफ किया जब वॉटर बैग फटा तब वह अपने मुंबई वाले घर पर थीं. भारती ने अपने व्लॉग में इस कहानी को बयां किया, जो डिलीवरी से ठीक पहले बनाया था. वो कहती हैं – सुबह के 6 बजे हैं और अचानक सब कुछ गीला हो गया है. मैंने डॉक्टर को फोन किया तो उन्होंने बताया कि वॉटर बैग ब्रेक हो गया और तुम्हें तुरंत हॉस्पिटल आने की जरूरत है.’

कपड़े गीले, बेडशीट गीली और फिर जल्दी हॉस्पिटल पहुंचीं भारती

वह आगे भावुक होते हुए बोलीं, ‘कल रात मैं बेबी बैग तैयार कर रही थी और अब मैं बहुत डर गई हूं. मैं कुछ समझ नहीं पा रही. मैं अपना बैग पैक कर रही हूं और हॉस्पिटल जाने के लिए तैयार हो रही हूं. मैंने सबको जगा दिया है.’ भारती कहती हैं ‘कल रात से असहज महसूस कर रही थी, लेकिन समझ नहीं आया. सुबह शॉक्ड हो गई. कांप रही थी. कपड़े गीले, बेडशीट गीली और हम हॉस्पिटल जा रहे हैं. पता नहीं आगे क्या होगा- मेरे या हर्ष के साथ. अपनी फीलिंग्स शेयर करना चाहती हूं. प्लीज प्रेयर करें कि सब ठीक हो. वीडियो में आगे उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भारती को जल्दी से हॉस्पिटल ले जाते देखा गया. उनके बड़े बेटे लक्ष्य (गोला) भी उनके साथ थे. हर्ष ने बताया कि गोले के टाइम भारती को 8-10 घंटे लेबर पेन में देखा था, जो कि बहुत डरावना था लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है. सबकुछ फटाफट हो गया.

ऑपरेशन के बाद भारती ने की व्लॉगिंग

वहीं, ऑपरेशन के बाद भारती ने बेड पर लेटे-लेटे व्लॉगिंग की. बताया कि उनको ऑपरेशन थिएटर में ही पता चल गया था कि बेबी बॉय हुआ है. ‘उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. डॉक्टर्स उसे अच्छी तरह से चेक कर रहे हैं और इसीलिए अभी तक वह उससे मिल नहीं पाई हैं.’ भारती ने हर्ष से पूछा कि काजू कैसा है तो उन्होंने बताया कि बहुत प्यारा और बहुत क्यूट है.

छोटे बेटे को दिया ‘काजू’ नाम

कॉमेडियन ने आगे कहा, ‘मैं दोनों बच्चों के कपड़े लेकर आई थी. पिंक भी और ब्लू भी… अब जैसे ही वो मेरे पास आएगा तो आपको दिखाऊंगी. बहुत एक्साइटेड हूं. गोला के साथ दिखाऊंगी. वो तो बहुत खुश है.’ उन्होंने कहा कि उन्हें प्यार अभी भी गोले से ही है क्योंकि अभी वह काजू से मिली नहीं हैं. हर्ष ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘तेरी लाइफ में तीन लड़के हैं. एक पतला और दो मोटे.’

‘मैं हर्ष की नसबंदी करवा दूंगी लेकिन अपनी नहीं’

भारती ने कहा, ‘अब मुझे ये फील भी नहीं हो रहा कि लड़की क्यों नहीं हुई? ये क्यों नहीं हुआ? बस मुझे ऐसा लग रहा कि बच्चा हो गया. बस मेरा बच्चा मुझे दे दो अब. एक बात है आप लोगों को बता दूं कि डॉक्टर्स ने पूछा था कि नसबंदी करना है तो मैंने बोला नहीं.’ ये सुनते ही उनके पति हैरानी से पूछते हैं, ‘अरे क्यों यार, तू फिर किसी ऐसे कमजोर माहौल में…. तू कमजोर तो नहीं पड़ जाएगी?’ भारती ने कहा कि अगर हर्ष कहेंगे तो वह तीसरा बेबी भी करेंगी. हर्ष ने कहा, ‘अरे नहीं यार, मैं तेरे को और कष्ट नहीं दे सकता. मेरा मानना है कि एक बीवी से दो ही बच्चे होने चाहिए.’ भारती ने कहा, ‘मैं हर्ष की नसबंदी करवा दूंगी लेकिन अपनी नहीं. पता नहीं यार जब बच्चा हो जाता है तो ऐसा लगता है कि एक और लड़की होनी चाहिए यार. एक लड़की हो जाए तो मजा आ जाए. है ना हर्ष?’ इस पर पति ने जवाब दिया, ‘तीसरा भी लड़का हो गया ना!’ कॉमेडियन ने कहा, ‘मैं गंजी हो जाऊंगी मैंने बाल नोच लेने है अपने.’ फिर कहती हैं कि लड़कियां घर में बहुत हैं. नहीं भी हुई तो चलेगा’. भारती की ये बातें अब लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही हैं.

[ad_2]
घर पर ही ब्रेक हुआ था भारती सिंह का वॉटर ब्रेक, आधी रात दर्द में तड़पती रही कॉमेडियन, बोलीं- ‘नसबंदी तो नहीं’

चंडीगढ़ में खुद से किडनैप हुआ व्यक्ति:  पत्नी से बोला- जान से मार देंगे, छोड़ने के लिए 50 हजार चाहिए – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में खुद से किडनैप हुआ व्यक्ति: पत्नी से बोला- जान से मार देंगे, छोड़ने के लिए 50 हजार चाहिए – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Connectivity at a crossroads: India-Bangladesh ties after regime change Today World News

Connectivity at a crossroads: India-Bangladesh ties after regime change Today World News