[ad_1]
Last Updated:
रिश्ते समझने के लिए सिर्फ दिल नहीं दिमाग भी ज़रूरी है. अगर उसका बर्ताव अचानक बदलने लगे समय न दे झूठ बोले, सिर्फ फायदा उठाए या आपकी फीलिंग्स को नज़रअंदाज़ करे तो समझ लो ये प्यार नहीं मतलब का रिश्ता है. समझदारी से पहचानें दिल से नहीं दिमाग से भी देखें.
रिश्ते को समझना है तो सिर्फ दिल नहीं दिमाग भी लगाना पड़ता है अक्सर ऐसा होता है कि लड़की को पता ही नहीं चलता लड़का सच में उसे चाहता है या बस अपना मतलब निकाल रहा है. कुछ छोटे छोटे इशारे होते हैं जो असली सच्चाई दिखा देते हैं. इसलिए हर बात दिल से नहीं थोड़ी समझदारी से भी देखना जरूरी है.

शुरुआत में बहुत प्यार, खूब बातें हर वक्त साथ रहना फिर अचानक लड़का ठंडा पड़ जाए, बात करना कम कर दे या मिलने से कतराने लगे, तो समझ लो कुछ गड़बड़ है. ये साफ इशारा है कि उसका ध्यान कहीं और है या रिश्ता अब उसकी प्राथमिकता में नहीं है.

अगर वो हर वक्त सिर्फ अपनी जरूरतों आराम या फायदे की सोचता है और आपकी बात सुनता ही नहीं. हर चीज़ अपने हिसाब से करवाना चाहता है, तो ये रिश्ता बराबरी का नहीं रह जाता. यहां सिर्फ उसका फायदा है आपका नहीं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

रिश्ते में समय देना बहुत जरूरी है. अगर वो हर बार काम थकान या किसी और बहाने से मिलने से बचता है कभी भी आपके साथ प्लान आगे नहीं बढ़ाता, तो मान लो उसकी दिलचस्पी कम हो गई है. ऐसा रिश्ता आगे नहीं बढ़ता.

अगर वो बार-बार पैसों की मांग करता है, चीजें दिलवाने का दबाव डालता है, हर वक्त आपसे मदद चाहता है लेकिन आपके लिए कुछ नहीं करता, तो समझ लो उसे सिर्फ अपनी सुविधा चाहिए प्यार नहीं.

अगर वो आपकी बातों, सपनों या फीलिंग्स को इग्नोर करता है और दोस्तों और परिवार से दूर रखता है या हर चीज़ें कंट्रोल करना चाहता है तो ये रिश्ता नहीं एक बोझ बन जाता है. ऐसे में खुद को बचाना ही सही है.
[ad_2]


