in

पंजाब में फर्जी सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी: PSEB की वेरिफिकेशन में खुली पोल, रिकॉर्ड में ब्लैकलिस्ट किया – Mohali News Chandigarh News Updates

पंजाब में फर्जी सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी:  PSEB की वेरिफिकेशन में खुली पोल, रिकॉर्ड में ब्लैकलिस्ट किया – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड। फाइल फोटो

पंजाब में फर्जी सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड में बीपीईओ बनूड़ से पहुंचा सर्टिफिकेट जाली निकला है। जांच में पता चला है कि यह सर्टिफिकेट महिला को बोर्ड की तरफ से जारी नहीं किया गया था। इसके बाद ब

.

2001 का बना था, नाम एड्रेस सही

जानकारी के मुताबिक, बीपीईओ बनूड़ से एक सर्टिफिकेट जांच के लिए पहुंचा था। यह सर्टिफिकेट नवनीत कौर के नाम पर बना था। सर्टिफिकेट साल 2001 का था। जब यह सर्टिफिकेट पीएसईबी में पहुंचा तो इसकी वेरिफिकेशन की गई। इसमें पता चला कि यह सर्टिफिकेट फिरोजपुर का है,

जिसमें नाम और पता सही पाया गया। लेकिन वह परीक्षा पास नहीं है, जबकि सर्टिफिकेट में 293 पास लिखा हुआ है। इससे साफ है कि यह सर्टिफिकेट फर्जी है। बोर्ड ने इस संबंध में गजट की कॉपी भी विभाग को भेज दी है। अब विभाग को आगे की कार्रवाई करनी है।

पीएसईबी की वेरिफिकेशन में मिला फर्जी सर्टिफिकेट।

2000 से अधिक सर्टिफिकेट आते हैं

पीएसईबी में हर महीने दो हजार के करीब सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए विभिन्न सरकारी विभागों से पहुंचते हैं। इसके बाद पीएसईबी द्वारा उनकी जांच की जाती है। इस दौरान जिनका सर्टिफिकेट फर्जी पाया जाता है, उन्हें रिकॉर्ड में ब्लैकलिस्ट किया जाता है। साथ ही जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड की जाती है, ताकि दोबारा ये लोग किसी को धोखा न दे पाएं।

इस साल अब तक 10 से 15 सर्टिफिकेट फर्जी मिले हैं। हालांकि पहले यह संख्या काफी ज्यादा रही है। पीएसईबी के फर्जी सर्टिफिकेट से रेलवे, पंजाब पुलिस, पासपोर्ट, शिक्षा विभाग, पीआरटीसी समेत कई जगह नौकरी हासिल करने के मामले पकड़े जा चुके हैं।

[ad_2]
पंजाब में फर्जी सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी: PSEB की वेरिफिकेशन में खुली पोल, रिकॉर्ड में ब्लैकलिस्ट किया – Mohali News

Connectivity at a crossroads: India-Bangladesh ties after regime change Today World News

Connectivity at a crossroads: India-Bangladesh ties after regime change Today World News

गाजा में मिलिशिया ग्रुप एक्टिव कर रहा इजराइल:  हमास लड़ाकों की खुलेआम हत्या कर रहें, गैंग गाजा की सत्ता में हिस्सा चाहता Today World News

गाजा में मिलिशिया ग्रुप एक्टिव कर रहा इजराइल: हमास लड़ाकों की खुलेआम हत्या कर रहें, गैंग गाजा की सत्ता में हिस्सा चाहता Today World News