[ad_1]
Last Updated:
स्मॉग में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए धीमी रफ्तार रखें लो-बीम हेडलाइट लगाएँ आगे वाली गाड़ी से दूरी बनाएँ और विंडशील्ड साफ रखें. ओवरटेक सावधानी से करें ध्यान भटकाएँ नहीं और जरूरत पड़ने पर गाड़ी को सुरक्षित जगह पर रोकें. सुरक्षित रहें, सतर्क रहें.
स्मॉग में सामने देखना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में तेज़ गाड़ी चलाना सही नहीं है. स्पीड कम रखें इससे आप अचानक सामने आ जाने वाली किसी भी रुकावट पर वक्त रहते रिएक्ट कर सकते हैं.

धुंध में हाई बीम काम नहीं करता बल्कि रोशनी चारों तरफ फैल जाती है और कुछ भी साफ़ नहीं दिखता. लो-बीम हेडलाइट से सामने का रास्ता बेहतर दिखता है जिससे ड्राइविंग आसान हो जाती है.

स्मॉग में आगे वाली गाड़ी से अच्छा खासा फासला रखें. कभी अचानक ब्रेक लगाने की नौबत आई तो टक्कर होने का खतरा कम रहेगा. अपनी और दूसरों की सेफ्टी के लिए ये जरूरी है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

स्मॉग में ओवरटेक करना रिस्की है. बहुत जरूरी हो तभी ओवरटेक करें और हमेशा सामने वाली गाड़ी की साइड से ही जाएँ. अचानक कट मारना या तेज़ ओवरटेक करने से खतरा बढ़ जाता है.

गाड़ी चलाते हुए फोन, रेडियो या वीडियो में मत उलझें. पूरा ध्यान रोड पर रखें. इससे एक्सीडेंट के चांस काफी कम हो जाते हैं.

अगर स्मॉग बहुत घना है और आगे बढ़ना मुश्किल लगे तो गाड़ी साइड में लगाएँ. पार्किंग लाइट ऑन करें और गाड़ी से बाहर निकलकर किसी सुरक्षित जगह खड़े रहें. अंदर बैठे रहने से खतरा बढ़ सकता है.
[ad_2]



