[ad_1]
गांव मेहूवाला में मतदान के लिए लगी मतदाताओं की लाइन।
फतेहाबाद। जिले में शनिवार को तीनों विधानसभा (विस) क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं का उत्साह देखने के लिए मिला। सुबह से शाम तक मतदान में टोहाना के मतदाता आगे रहे। फतेहाबाद विस क्षेत्र में प्रत्याशियों ने मतदाताओं की खरीद-फरोख्त पर जमकर जोर लगाया। जिले में 74.8 फीसदी मतदान हुआ। जिले के कुल 7,18,349 मतदाताओं में से 5,37,207 ने मतदान किया।
सुबह से लेकर शाम तक प्रमुख प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं को खरीदने के लिए जमकर पैसा बांटा गया। 500 रुपये से लेकर 2,500 रुपये तक में वोट खरीदे गए। कांग्रेस प्रत्याशी के करीबी पूर्व पार्षद प्रतिनिधि और सट्टेबाजी के आरोप में पहले गिरफ्तार हो चुके सोनू कक्कड़ का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया। हालांकि, पिछली बार हुए मतदान में प्रदेश में अव्वल रहने का रिकॉर्ड इस बार कायम नहीं रह सका।
वर्ष 2019 में जिले में 76.96 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन इस बार 70 फीसदी पर ही अटक गया। इससे पहले साल 2014 में 83.2 फीसदी मतदान हुआ था। जिले में मॉक पोल के बाद सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले एक घंटे में ही सुबह आठ बजे तक 7,18,349 मतदाताओं में से 1,01,038 मतदाताओं ने मतदान कर दिया। पहले घंटे में फतेहाबाद में 34,939, रतिया में 32,387, टोहाना में 33,712 मतदाता मतदान करके चले गए। शुरुआती एक घंटे में टोहाना में 14.5 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। सिर्फ दो जगह ईवीएम संबंधी दिक्कत रही।
सुबह 11 बजे तक 1,75,231 मतदाताओं ने डाले वोट
जिले में सुबह 11 बजे तक 1,75,231 मतदाताओं ने वोट डाले। फतेहाबाद में 57,984, रतिया में 55,756 और टोहाना में 61,491 मतदाताओं ने मतदान किया। सुबह 11 बजे तक 26.5 फीसदी मतदान में भी टोहाना ही आगे रहा। इसके बाद दोपहर एक बजे तक जिले में 42.6 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लिया। दोपहर एक बजे तक जिले के कुल 7,18,349 मतदाताओं में से 3,06,346 मतदाता मतदान कर चुके थे।
दोपहर दो बजे के बाद पार हुआ 50 फीसदी का आंकड़ा
जिले में दोपहर दो बजे बाद 50 फीसदी मतदान का आंकड़ा पार हुआ। दोपहर तीन बजे तक 53.8 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। इस समय अवधि तक जिले में 3,86,512 मतदाताओं ने वोट डाले। हालांकि, दोपहर तीन से चार बजे के बीच मतदान प्रक्रिया बेहद सुस्त हो गई। इस अवधि के दौरान मात्र दो फीसदी वोटिंग ही हुई लेकिन चार बजे के बाद मतदाताओं की भीड़ बढ़ने लगी।
मतदान खत्म होने से एक घंटे पहले तक 62.4 फीसदी पहुंचा आंकड़ा
इसके बाद शाम पांच बजे तक मतदान का आंकड़ा 62.4 फीसदी तक पहुंच गया। शाम पांच बजे तक जिले में 4,47,902 मतदाता वोट डाल चुके थे। टोहाना में मतदान की गति आखिर तक जारी रही। यहां पांच बजे तक 69.2 फीसदी मतदान हो गया जबकि फतेहाबाद में 58.4 और रतिया में 59.9 फीसदी ही हो पाया। पांच बजे तक 1,51,228, रतिया में 1,36,257 और टोहाना में 1,60,417 मतदाताओं ने वोट डाले। शाम छह बजे तक मतदान का आंकड़ा 68.7 फीसदी पहुंच गया। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के समय छह बजे तक जिले में 7,18,349 मतदाताओं में से 4,93,312 ने मतदान कर दिया।
[ad_2]


