in

Haryana: हुड्डा का पूर्ण बहुमत की सरकार का दावा, बोले- अपराधी बदमाशी छोड़ दें या हरियाणा Latest Haryana News

Haryana: हुड्डा का पूर्ण बहुमत की सरकार का दावा, बोले- अपराधी बदमाशी छोड़ दें या हरियाणा  Latest Haryana News

[ad_1]


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, अपराधी बदमाशी छोड़ दें या हरियाणा। 8 अक्तूबर को कांग्रेस सरकार बनते ही अपराधियों का सफाया किया जाएगा। 2004 में कांग्रेस सरकार बनने पर भी ऐसा किया था। हुड्डा रविवार को डीपार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार पहले से तय लग रही थी क्योंकि भाजपा ने 10 साल धरातल पर विकास कार्य नहीं किए। आम आदमी बेहद परेशान था। भाजपा ने प्रदेश को बेरोजगारी व अपराध में नंबर एक बना दिया। यही कारण है कि चुनाव में भाजपा अपनी उपलब्धियां गिनाने की जगह सुबह से शाम तक झूठ बोलने में लगी रही। झूठ की दुकान ज्यादा दिन नहीं चलती।

मुख्यमंत्री का फैसला विधायकों की राय पर आलाकमान करेगा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री चुनने की एक प्रक्रिया होती है। विधायकों की राय लेकर आलाकमान निर्णय लेगा। सभी को निर्णय मान्य होगा। कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला व अन्य नेताओं की दावेदारी पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में प्रजातंत्र है। सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है।

फोन कर बताई प्रत्याशियों ने हलके की रिपोर्ट

रोहतक, झज्जर व सोनीपत से सैकड़ों कार्यकर्ता रविवार को डी पार्क स्थित आवास पर हुड्डा से मिलने पहुंचे। हुड्डा को चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी। सुबह निवर्तमान विधायक भारत भूषण बतरा ने हुड्डा के साथ चुनाव के हालात पर चर्चा भी की। प्रदेश भर से कांग्रेस प्रत्याशियों ने हुड्डा को फोन कर हलके की रिपोर्ट दी।

अनिल विज मुश्किल में

अनिल विज के सीएम बनने के बयान पर हुड्डा ने कहा कि विज की चुनाव में हालत खराब है। भाजपा के कई दिग्गजों की भी कुर्सी खतरे में है। 8 अक्तूबर को पता लग जाएगा।

अंबाला कैंट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के दिग्गज नेता अनिल विज ने कहा कि हुड्डा के हलके में मतदान प्रतिशत कम हुआ जबकि उनके हलके में बढ़ा है। इस सवाल पर हुड्डा ने कहा विज की चुनाव में हालत खराब है। 8 अक्तूबर को पता लग जाएगा।

[ad_2]
Haryana: हुड्डा का पूर्ण बहुमत की सरकार का दावा, बोले- अपराधी बदमाशी छोड़ दें या हरियाणा

हरियाणा विधानसभा चुनाव: फिर चर्चा में महम… तब दांगी पीड़ित पक्ष से थे, इस बार बूथ कैप्चरिंग के लगे आरोप  Latest Haryana News

हरियाणा विधानसभा चुनाव: फिर चर्चा में महम… तब दांगी पीड़ित पक्ष से थे, इस बार बूथ कैप्चरिंग के लगे आरोप Latest Haryana News

अमेरिका में प्रलयकारी तूफान ‘हेलेन’ ने बरपाया कहर, मृतकों की संख्या बढ़कर 227 हुई  – India TV Hindi Today World News

अमेरिका में प्रलयकारी तूफान ‘हेलेन’ ने बरपाया कहर, मृतकों की संख्या बढ़कर 227 हुई – India TV Hindi Today World News