in

चंडीगढ़ में अतिक्रमण: वेंडरों को हटाने गई नगर निगम टीम के साथ दुकानदारों की झड़प, एक निगम कर्मचारी को आई चोट Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में अतिक्रमण: वेंडरों को हटाने गई नगर निगम टीम के साथ दुकानदारों की झड़प, एक निगम कर्मचारी को आई चोट Chandigarh News Updates

[ad_1]

सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मलकीत सिंह बनाम यूटी चंडीगढ़ मामले में दिए गए आदेश के बाद शहर में अतिक्रमण पर सख्ती बढ़ा दी गई है। कोर्ट के निर्देश पर नगर निगम ने तीन उड़न दस्तों का गठन किया है।

वहीं अवैध वेंडरों को हटाने गई नगर निगम की टीम के साथ शुक्रवार को दो जगहों पर विवाद हुआ। सेक्टर 16 में जहां कर्मचारी के साथ झड़प हुई, वहीं मनीमाजरा में अवैध वेंडर ने हंगामा किया।

नगर निगम प्रवर्तन दल के इंस्पेक्टर रवि ने बताया कि सेक्टर 16 में टीम पहुंची तो एक दुकानदार से काफी ज्यादा जगह पर कब्जा किया था। उसको सामान हटाने के लिए कहा गया था तो वो विवाद करने लगा। उसके बाद जब सामान जब्त करने की बात की गई तो दुकानदार का कहना था कि वह अपने हिसाब से सामान देगा। इसको लेकर नगर निगम की टीम तैयार नहीं थी। टीम ने सामान उठाना शुरू कर दिया, जिसके बाद दुकानदार टीम के साथ भिड़ गया। इसमें निगम के एक कर्मचारी के हथेली में चोट आई। मौके पर पुलिस बुलाई गई और कारोबारी का चालान भी किया गया।

इसके अलावा दूसरा विवाद मनीमाजरा में हुआ। यहां टीम शांति नगर में टीम अतिक्रमण हटाने गई थी। यहां एक अवैध वेंडर रोड किनारे सब्जी बेच रहा था। उसका सामान पहले भी हटाया गया था। ऐसे में नगर निगम प्रवर्तन दल के इंस्पेक्टर ललित ने फिर से सामान जब्त करना शुरू कर दिया। इसका सब्जी वालों ने विरोध कर दिए, लोगों को एकत्र करना शुरू कर दिया। करीब 20 मिनट तक हंगामा चला और पुलिस को बुलाना पड़ा। हालांकि पुलिस के आने के बाद अवैध वेंडर ने माफी मांगी और उसको छोड़ा गया।

[ad_2]
चंडीगढ़ में अतिक्रमण: वेंडरों को हटाने गई नगर निगम टीम के साथ दुकानदारों की झड़प, एक निगम कर्मचारी को आई चोट

फतेहाबाद के टोहाना में धुंध से सड़क पर फॉग लाइट जलाकर निकल रहे वाहन  Haryana Circle News

फतेहाबाद के टोहाना में धुंध से सड़क पर फॉग लाइट जलाकर निकल रहे वाहन Haryana Circle News

Bhiwani News: दिन में सीवर सफाई बनी आफत, हांसी चौक–सर्कुलर रोड पर घंटों लगा जाम Latest Haryana News

Bhiwani News: दिन में सीवर सफाई बनी आफत, हांसी चौक–सर्कुलर रोड पर घंटों लगा जाम Latest Haryana News