[ad_1]
{“_id”:”69467af813bec2a8060312d3″,”slug”:”video-absconding-accused-arrested-in-police-encounter-2025-12-20″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भिवानी: पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार हुआ फरार आरोपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एसटीएफ रोहतक व सीआईए प्रथम भिवानी द्वारा संयुक्त रूप से न्यायालय परिसर में फायरिंग व लवजीत हत्याकांड में फरार चल रहे 20 हजार रुपये के ईनामी अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। ईनामी अपराधी अजय उर्फ भोला गांव डाडमा, जिला चरखी दादरी का रहने वाला है। आरोपी पर एडीजीपी क्राइम द्वारा 14 अक्तूबर को इनाम घोषित किया गया था। वहीं आरोपी के खिलाफ पहले भी मारपीट, हथियार अधिनियम व अन्य गंभीर धाराओं के तहत अनेक मामले दर्ज हैं।
दरअसल, 4 सितंबर को बिजेन्द्र व काला न्यायालय परिसर भिवानी में तारीख पेशी पर आए थे। इसी दौरान लवजीत, बिजेन्द्र व काला वकीलों के चैंबर के पास चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से उन पर गोलियां चला दीं। फायरिंग में गांव मोखरा जिला रोहतक निवासी लवजीत को तीन गोलियां लगीं थी। गोली लवजीत के एक दाहिने कंधे, एक बाएं हाथ तथा एक बाईं साइड छाती पर लगी थी। घायल लवजीत को पहले सामान्य अस्पताल भिवानी और बाद में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मामले की रिसर्च एसटीएफ रोहतक द्वारा किया जा रहा है, जिसमें अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शनिवार अलसुबह करीब 3 बजे एसटीएफ रोहतक के एएसआई सिकंदर बामला टोल टैक्स के नजदीक भिवानी-रोहतक रोड पर मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि न्यायालय परिसर फायरिंग व लवजीत हत्या मामले में वांछित ईनामी अपराधी अजय अपने एक साथी के साथ लोहारू रोड की ओर हथियारों सहित खड़ा है। जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को काबू करने का प्रयास किया, जिस पर आरोपियों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी और खेतों की ओर भागने लगे। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में ईनामी अपराधी अजय के दोनों पैरों में एक-एक गोली लगी। घायल आरोपी को उपचार के लिए पहले सामान्य अस्पताल भिवानी तथा बाद में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। वहीं दूसरे आरोपी संदीप को मौके से काबू कर लिया गया। एसटीएफ रोहतक टीम इंचार्ज एएसआई सिकंदर की शिकायत पर आरोपी अजय व संदीप के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना जूई कलां में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को आरोपी से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है।
[ad_2]
भिवानी: पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार हुआ फरार आरोपी


