[ad_1]
Last Updated:
अलीगढ़ से पलवल जाने वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है. यमुना नदी पर नए पुल के बनने से दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 35 किलोमीटर कम हो जाएगी.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हरियाणा के पलवल जाने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है. यमुना नदी पर नया पुल बनने से दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 35 किलोमीटर तक कम हो जाएगी. अलीगढ़ के हसनपुर इलाके से हरियाणा के पलवल जिले के मालव गांव तक बनने वाले इस पुल से न सिर्फ सफर आसान होगा, बल्कि समय और ईंधन की भी बड़ी बचत होगी.
अभी अलीगढ़ से पलवल जाने के लिए लोगों को लंबे और घुमावदार रास्तों से गुजरना पड़ता है. नया पुल बनने के बाद सीधा और आसान रास्ता मिलेगा, जिससे रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर्स को खास फायदा होगा. यह पुल उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी मजबूत करेगा.
6.5 किलोमीटर होगी पुल की लंबाई
एप्रोच रोड को मिलाकर इस पुल की कुल लंबाई करीब 6.5 किलोमीटर होगी. इस प्रोजेक्ट को 13 अक्टूबर, 2020 को 110 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई थी. इसके बाद 99 करोड़ रुपये जारी किए गए, जिसके बाद निर्माण का काम शुरू हुआ. हालांकि, कोरोना महामारी के चलते काम बीच में रुक गया.
बढ़ गया प्रोजेक्ट की लागत
बाद में कंस्ट्रक्शन मटेरियल की कीमतें बढ़ने से प्रोजेक्ट की लागत में इजाफा हुआ और संशोधित बजट तैयार कर 189 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है. अधिकारियों के मुताबिक, जनवरी तक पुल के पिलरों को बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा, जबकि फरवरी से पियर कैप बनाने का काम शुरू होगा.
दोनों राज्य के बीच बांटा गया है इंप्लीमेंटेशन
इस प्रोजेक्ट का इंप्लीमेंटेशन उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच बांटा गया है. उत्तर प्रदेश सरकार करीब 550 मीटर लंबे मुख्य पुल के साथ-साथ लगभग 4 किलोमीटर लंबी एप्रोच रोड का निर्माण कराएगी. वहीं, हरियाणा सरकार 2 किलोमीटर लंबी एप्रोच रोड तैयार करेगी. हरियाणा सरकार की ओर से एप्रोच रोड के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और संबंधित विभाग अब डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने में जुटा है. सरकार ने पुल और दोनों तरफ की एप्रोच सड़कों के निर्माण को 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है.
About the Author

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन…और पढ़ें
[ad_2]

