[ad_1]
हरियाणा: अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चल रहे राज्यव्यापी अभियान ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत 19 दिसंबर 2025 को हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर निर्णायक बढ़त दर्ज की. प्रदेशभर में एक साथ 902 चिन्हित आपराधिक ठिकानों (हॉटस्पॉट्स) पर सघन छापेमारी की गई. दिनभर चली कार्रवाई में 156 आरोपियों की गिरफ्तारी, 60 नई एफआईआर का पंजीकरण, 44 फरार/हिंसक अपराधियों की धरपकड़ और आर्म्स एक्ट के मामलों में 8 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया.
दादरी व नूंह में बड़ी बरामदगी: चांदी, सोना और नकदी
इस चरण की सबसे बड़ी उपलब्धि दादरी और नूंह जिलों से सामने आई. दादरी में पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से 3 किलोग्राम चांदी, 22 ग्राम सोना, लगभग ₹8 लाख के आभूषण, एक कार और मोबाइल फोन जब्त किए. वहीं नूंह में ₹1.50 लाख नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. राज्यभर में विभिन्न मामलों में कुल ₹10,12,400 की नकदी जब्त की गई, जबकि जुआ विरोधी कार्रवाई में ₹90,000 से अधिक की राशि सीज़ की गई.
भगोड़ों की धरपकड़ में गुरुग्राम अव्वल
खाकी का मानवीय चेहरा: 656 नागरिकों को फौरन मदद
एक साल से फरार हत्या आरोपी गिरफ्तार
थाना शहर सफीदों पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर हत्या (धारा 302) के एक आरोपी को, जो अदालत से जमानत के बाद एक वर्ष से फरार था, गिरफ्तार कर जेल भेजा. यह गिरफ्तारी संदेश देती है कि अपराध कितना भी पुराना क्यों न हो, कानून से बचना असंभव है.
पानीपत में अवैध शराब नेक्सस पर करारा प्रहार
इमिग्रेशन फ्रॉड और हाईवे लूट गैंग का भंडाफोड़
पंचकूला की एंटी-इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने यूएई नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड गणेश नोटियाल को पंजाब से गिरफ्तार किया. आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लेकर नेटवर्क की अन्य कड़ियां खंगाली जा रही हैं.
डिजिटल स्ट्राइक: साइबर ठगों पर निर्णायक वार
साइबर स्पेस में भी पुलिस की पकड़ सख्त रही. हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज 330 शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ₹1.62 करोड़ की ठगी में से ₹62.37 लाख की राशि समय रहते फ्रीज की गई. 30 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए, ₹12.80 लाख पीड़ितों को वापस दिलाए गए, और भविष्य की ठगी रोकने के लिए 545 मोबाइल नंबर तथा 52 IMEI स्थायी रूप से ब्लॉक किए गए.
[ad_2]


