[ad_1]
“_id”:”6701a6874d53ec84700c6444″,”slug”:”salon-operator-dragged-out-of-shop-and-beaten-five-named-jind-news-c-199-1-sroh1009-123991-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: सैलून संचालक को दुकान से घसीटकर पीटा, पांच नामजद”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sun, 06 Oct 2024 02:20 AM IST
जींद। सैलून की दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट, तोड़फोड़ करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में शिवपुरी कॉलोनी निवासी विशाल ने कहा कि वह अपोलो रोड पर सैलून की दुकान चलाता है। 29 सितंबर को दोपहर के समय वह दुकान पर काम कर रहा था। इस दौरान दुकान में लाठी-डंडों से लैस होकर पांच युवक घुस गए और उस पर हमला कर दिया। दुकान में तोड़फोड़ की। आरोपियों ने उसको घसीट कर दुकान से बाहर निकाल कर सड़क पर आए और वहां पर भी मारपीट की। बचाव के लिए शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देखकर हमलावर फरार हो गए। मारपीट में वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए परिजनों ने नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट करने वालों में हिसार जिले के बडाला निवासी नितिन शर्मा, सोनू, विशाल और बांस निवासी सैनिक खान व भिवानी जिले के बरवाडा निवासी मोनू हैं। एएसआई समरजीत सिंह ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]


