{“_id”:”694640f86bfd3eaf0e04c627″,”slug”:”ambala-news-vehicles-parked-on-the-highway-in-fog-become-a-cause-of-danger-fear-of-accidents-2025-12-20″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: धुंध में हाईवे पर खड़े वाहन बने खतरे का कारण, हादसों का डर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
धुंध के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करना जोखिम भरा हो गया है। अंबाला से होकर गुजरने वाले अंबाला–दिल्ली, अंबाला–लुधियाना और अंबाला–जगाधरी राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बढ़ रही है। इन मार्गों पर गुजरने वाले कई वाहन चालक अपने वाहन राजमार्गों पर ही खड़े कर रहे हैं, जिनमें कॉमर्शियल वाहनों की संख्या अधिक बताई जा रही है। शुक्रवार को इन राष्ट्रीय राजमार्गों पर बड़ी संख्या में वाहन सड़क किनारे और कई स्थानों पर मार्ग के बीचोंबीच खड़े नजर आए, जो दुर्घटनाओं को खुला निमंत्रण दे रहे हैं। इसके बावजूद अब तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई होती दिखाई नहीं दे रही है, जिससे वाहन चालकों और आम लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।