फतेहाबाद के रघुनाथ मंदिर के पास हंगामे की सूचना क बाद पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सोनू कुक्कड़ को ल
फतेहाबाद। शहर के रघुनाथ मंदिर वाली गली में राजकीय कन्या हाईस्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर शनिवार दोपहर को वोट की खरीद-फरोख्त का आरोप लगने पर खूब हंगामा हुआ।
पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सोनू कुक्कड़ पर वोट खरीदने के आरोप लगाकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र चौधरी उर्फ काका और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी प्रह्लाद राय और बस स्टैंड चौकी प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाते हुए पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सोनू को हिरासत में ले लिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉ. सुखविंद्र की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार उर्फ सोनू के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हंगामा कर रहे निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र ने कहा कि पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सोनू कुक्कड़ कांग्रेस प्रत्याशी बलवान दौलतपुरिया के लिए वोट खरीद रहा था। घटना का वीडियो भी सामने आ चुका है। आरोपी ने धमकी भी दी गई है कि उसे कोई नहीं रोक सकता।
रुपये लेने वाला बोला- फल के लिए थे
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और निर्दलीय प्रत्याशी के हंगामा करने के बाद रुपये लेने वाला व्यक्ति भी सामने आया है। डीएसपी रोड निवासी मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने वोट के लिए नहीं बल्कि उधार दिए गए फल के 500 रुपये लिए थे। वह पहले सोनू के घर पर फल देकर आए थे। बकाया वसूली के लिए उन्होंने फल का भुगतान लिया था।
हार होती देख कांग्रेस प्रत्याशी बौखला गए हैं। इसी कारण वह हर तरह से हथकंडे अपना रहे हैं। घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। जनता जागरूक है। उसे रुपये देकर नहीं खरीदा जा सकता। – संदीप बिश्नोई, भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम के पुत्र।
–
मजिस्ट्रेट की ओर से शिकायत दी गई है कि सोनू नाम का व्यक्ति वोट की खरीद-फरोख्त कर रहा था। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। – प्रह्लाद राय, शहर थाना प्रभारी, फतेहाबाद।