हिसार। पुरुष वर्ग की भारतीय हैंडबाल टीम में हिसार जिले के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में शुभम, अंकित, मंजीत और गोलकीपर अंकित शामिल हैं।
हैंडबाल प्रशिक्षक अनूप कस्वां ने बताया कि 22वीं एशियाई हैंडबाल प्रतियोगिता 15 से 26 जनवरी तक कुवैत में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के लिए 15 दिसंबर को गुजरात के गांधीनगर में चयन प्रक्रिया आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से 50 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिसमें हिसार के चार खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई।
अनूप कस्वां ने कहा कि भारतीय टीम में हिसार के खिलाड़ियों का चयन न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि टीम के प्रशिक्षक के रूप में हिसार जिले के गांव लाडवा निवासी नवीन पूनिया को नियुक्त किया गया है। नवीन पूनिया इससे पहले भारतीय युवा हैंडबाल टीम के प्रशिक्षक भी रह चुके हैं। चयनित खिलाड़ियों को एशियाई प्रतियोगिता से पूर्व विशेष प्रशिक्षण शिविर में कड़ा अभ्यास कराया जाएगा। प्रशिक्षक ने कहा कि हैंडबाल में हिसार के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।