in

बांग्लादेश हिंसा-बॉर्डर तक कट्‌टरपंथियों का मार्च, मंदिर के बाहर नारेबाजी: छात्र नेता का शव पहुंचा तो फिर आगजनी; भारतीय सेना अलर्ट Today World News

बांग्लादेश हिंसा-बॉर्डर तक कट्‌टरपंथियों का मार्च, मंदिर के बाहर नारेबाजी:  छात्र नेता का शव पहुंचा तो फिर आगजनी; भारतीय सेना अलर्ट Today World News

[ad_1]

नई दिल्ली23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आंदोलनकारियों ने ढाका में 2 प्रमुख मीडिया हाउस, आवामी लीग के कार्यालय को फूंक दिया।

बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के विरोध में इंकलाब मंच और जमात के कट्‌टरपंथियों ने शुक्रवार को बेनापोल से भारत के बॉर्डर तक मार्च निकाला। उनका कहना था कि पूर्व पीएम शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंपा जाए। जबकि चटोग्राम में चंद्रनाथ मंदिर के बाहर कट्‌टरपंथियों ने धार्मिक नारेबाजी की।

ढाका में प्रतिष्ठित ढाकेश्वरी मंदिर की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ढाका के तोपखाना रोड पर स्थित शिल्पी गोष्ठी सांस्कृतिक केंद्र का भी कट्‌टरपंथियों ने घेराव कर जमकर नारेबाजी की।

इस बीच, हादी का शव शुक्रवार शाम सिंगापुर से ढाका लाया गया। यूनुस सरकार ने शनिवार को राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। हादी का अंतिम संस्कार शनिवार को होगा। इस बीच ढाका में आंदोलनकारी फिर हिंसक हो गए और उदिची संस्था के कार्यालय को जला दिया। ये संस्था कट्टरपंथियों के विरोध में काम करती है।

इधर भारतीय सेना भी एक्टिव हो गई है और बांग्लादेश के हालात पर नजर बनाए हुए है। ईस्टर्न कमांड प्रमुख ले. जनरल आरसी तिवारी ने गुरुवार शाम भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा किया है।

आंदोलनकारियों ने शुक्रवार शाम को ढाका की टोपखाना रोड पर स्थित उदिची शिल्पी गोष्ठी के कार्यालय में आग लगा दी।

आंदोलनकारियों ने शुक्रवार शाम को ढाका की टोपखाना रोड पर स्थित उदिची शिल्पी गोष्ठी के कार्यालय में आग लगा दी।

यूनुस सरकार ने दंगाइयों को फ्री हैंड दिया था

इससे पहले उस्मान हादी की गुरुवार रात उनकी मौत हो गई। इसके बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान आंदोलनकारियों ने ढाका में 2 प्रमुख मीडिया हाउस, आवामी लीग के कार्यालय को फूंक दिया।

भास्कर को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि यूनुस सरकार ने दंगाइयों को फ्री हैंड दिया था। दो घंटे तक मौके पर पुलिस या आर्मी को नहीं भेजा गया। यूनुस सरकार 12 फरवरी को चुनाव टालने के फेर में है।

अवामी लीग बैन है, बीएनपी के तारिक रहमान 25 दिसंबर को लंदन से ढाका लौट रहे हैं। रहमान अपनी पार्टी के लिए कोई आधार नहीं बना पाएं, इसलिए यूनुस अराजकता चाहते हैं। कट्‌टरपंथी जमात को यूनुस का सम​र्थन हासिल है। अवामी लीग और बीएनपी के हाशिये पर जाने के बाद चुनाव होते हैं तो जमात की बड़ी जीत के आसार हैं। यूनुस फिर राष्ट्रपति बन सकते हैं।

हिंदू युवक की पीटकर हत्या,पेड़ पर लटकाकर जलाया

बांग्लादेश में लोगों ने एक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला।

बांग्लादेश में लोगों ने एक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला।

ढाका के नजदीक भालुका में धर्म का अपमान करने के आरोप में एक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला। बीबीसी बांग्ला की रिपोर्ट के मुताबिक, युवक के शव को नग्न करके एक पेड़ से लटका कर आग लगा दी।

मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात भालुका में हुई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगाते दिख रहे हैं।

हिंसा की 10 तस्वीरें…

युवक को नग्न करके फांसी पर टांग दिया गया।

युवक को नग्न करके फांसी पर टांग दिया गया।

हादी की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार के ऑफिस में आग लगा दिया।

हादी की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार के ऑफिस में आग लगा दिया।

प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार रात प्रथोम आलो के दफ्तर में आग लगा दी।

प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार रात प्रथोम आलो के दफ्तर में आग लगा दी।

प्रदर्शनकारियों ने 'द डेली स्टार' अखबार के कार्यालय की इमारत में आग लगा दी।

प्रदर्शनकारियों ने ‘द डेली स्टार’ अखबार के कार्यालय की इमारत में आग लगा दी।

प्रोथोम आलो न्यूजपेपर ऑफिस के परिसर के पास एक दुकान को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी। इस घटना के बाद एक लड़की दुकान से किताबें बचाती दिखी।

प्रोथोम आलो न्यूजपेपर ऑफिस के परिसर के पास एक दुकान को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी। इस घटना के बाद एक लड़की दुकान से किताबें बचाती दिखी।

आगजनी के बाद मामले को संभालने के लिए सेना की तैनाती की गई।

आगजनी के बाद मामले को संभालने के लिए सेना की तैनाती की गई।

बांग्ला अखबार प्रथोम आलो के दफ्तर के बाहर शुक्रवार सुबह लोग जमा हैं।

बांग्ला अखबार प्रथोम आलो के दफ्तर के बाहर शुक्रवार सुबह लोग जमा हैं।

प्रदर्शनकारियों ने सांस्कृतिक संगठन, छायानोट भवन पर हमला किया। बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की और इसे आग लगा दिया।

प्रदर्शनकारियों ने सांस्कृतिक संगठन, छायानोट भवन पर हमला किया। बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की और इसे आग लगा दिया।

प्रदर्शनकारियों ने ढाका में डेली स्टार अखबार के दफ्तर में तोड़फोड़ की। कार्यालय का नाम बोर्ड मलबे के बीच जमीन पर पड़ा दिखा।

प्रदर्शनकारियों ने ढाका में डेली स्टार अखबार के दफ्तर में तोड़फोड़ की। कार्यालय का नाम बोर्ड मलबे के बीच जमीन पर पड़ा दिखा।

प्रदर्शन के दौरान हादी की तस्वीर दिखाते हुए महिला।

प्रदर्शन के दौरान हादी की तस्वीर दिखाते हुए महिला।

दावा- आरोपी फैसल करीम भारत भागा

उस्मान हादी की हत्या का मुख्य आरोपी फैसल करीम के भारत भागने का दावा किया जा रहा है। बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, हत्यारों को ट्रांसपोर्टेशन में सपोर्ट करने वाले आरोपी सिबियन डियू और संजय चिसिम ने अदालत में इसका खुलासा किया है।

बांग्लादेशी सुरक्षाबलों के मुताबिक, आरोपी फैसल करीम हादी की हत्या से एक दिन पहले गर्लफ्रेंड के साथ एक रिजॉर्ट में गया था। वहां उसने गर्लफ्रेंड को कहा था- कल कुछ ऐसा होगा, जिससे बांग्लादेश हिल जाएगा। साथ ही हादी की वीडियो भी दिखाई थी।

12 दिसंबर- हादी को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारी

उस्मान हादी को राजधानी ढाका में 12 दिसंबर को गोली मारी गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह रिक्शे पर जा रहे थे तभी बाइक सवार हमलावर ने उन्हें गोली मारी थी। हादी को तुरंत ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, बाद में इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर रेफर किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमले से कुछ घंटे पहले उस्मान हादी ने ग्रेटर बांग्लादेश का एक मैप शेयर किया था, इसमें भारतीय इलाके (7 सिस्टर्स) शामिल थे।

उस्मान हादी की सोशल मीडिया पर पोस्ट

हादी ढाका से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले थे

हादी इस्लामी संगठन ‘इंकलाब मंच’ के प्रवक्ता थे और चुनाव में ढाका से निर्दलीय उम्मीदवार थे। इंकलाब मंच अगस्त 2024 के छात्र आंदोलन के बाद एक संगठन के रूप में उभरा। इसने तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग की सरकार गिरा दिया था।

यह संगठन अवामी लीग को आतंकवादी करार देते हुए पूरी तरह खत्म करने और नौजवानों की सुरक्षा की मांग को लेकर सक्रिय रहा। यह संगठन राष्ट्रीय स्वतंत्रता और संप्रभुता की रक्षा पर जोर देता है। मई 2025 में अवामी लीग को भंग करने और चुनावों में अयोग्य ठहराने में इस संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बांग्लादेश में 12 फरवरी को चुनाव होंगे

बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी को आम चुनाव होंगे। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिरउद्दीन ने गुरुवार शाम इसका ऐलान किया। यह चुनाव पूर्व पीएम शेख हसीना के तख्तापलट के डेढ़ साल बाद हो रहा है।

5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद हसीना देश छोड़कर भारत आ गई थीं। इसके बाद से वहां पर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार चल रही है।

अगले साल होने वाले चुनाव में हसीना की पार्टी हिस्सा नहीं ले पाएगी। बांग्लादेश की सबसे बड़ी पार्टी अवामी लीग का पंजीकरण चुनाव आयोग ने मई 2025 में निलंबित कर दिया था।

पार्टी के बड़े नेताओं को अंतरिम सरकार गिरफ्तार कर चुकी है। अवामी लीग चुनाव लड़ने और राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

—————————-

बांग्लादेश से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

भारत ने बांग्लादेश हाई कमिश्नर को तलब किया:ढाका में वीजा एप्लीकेशन सेंटर भी बंद; बांग्लादेशी नेता ने 7 भारतीय राज्यों को तोड़ने की धमकी दी थी

भारत सरकार ने बुधवार को बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमिदुल्लाह को समन किया। यह कदम ढाका में भारतीय उच्चायोग को मिली एक हालिया धमकी के बाद उठाया गया। भारत ने इस मामले पर बांग्लादेश सरकार के सामने औपचारिक रूप से अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बांग्लादेश हिंसा-बॉर्डर तक कट्‌टरपंथियों का मार्च, मंदिर के बाहर नारेबाजी: छात्र नेता का शव पहुंचा तो फिर आगजनी; भारतीय सेना अलर्ट

Chandigarh: पंजाब में आज होने वाला किसानों का रेल रोको आंदोलन स्थगित, सरकार ने दिया मांगें मानने का आश्वासन Chandigarh News Updates

Chandigarh: पंजाब में आज होने वाला किसानों का रेल रोको आंदोलन स्थगित, सरकार ने दिया मांगें मानने का आश्वासन Chandigarh News Updates

Karnal News: सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभाग करें काम, तभी लगेगी हादसों पर लगाम Latest Haryana News

Karnal News: सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभाग करें काम, तभी लगेगी हादसों पर लगाम Latest Haryana News