{“_id”:”6944175cbf72a6399d0b52d2″,”slug”:”video-police-and-rta-teams-installed-reflectors-on-tractor-trolleys-2025-12-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कुरुक्षेत्र: पुलिस व आरटीए की टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर लगाए रिफ्लेक्टर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस और आरटीए विभाग की सयुंक्त रूप टीम ने सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत एक निजी स्कूल की बसों का निरीक्षण किया तथा शाहाबाद शुगर मिल में ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई।
जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक रोहताश व आरटीए विभाग के मोटर व्हीकल अधिकारी विजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से डीएवी स्कूल सेक्टर-तीन की स्कूल बसों का गहनता से निरीक्षण किया गया है। जांच के दौरान सभी बसें सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत दुरुस्त पाई गई। उप पुलिस अधीक्षक यातायात रोहताश कुमार ने स्कूल प्रशासन और वाहन चालकों को जरूरी दिश-निर्देश दिए। मोटर वाहन अधिकारी द्वारा सभी चालकों परिचालकों को यातायात के नियमों के बारे विस्तार जानकारी दी गई। सयुंक्त टीम ने कोहरे के दौरान होने वाले सड़क दुर्घटनाओं के बारे में समझाते हुए निर्देश दिए कि अपने वाहन अपनी लेन में चलाए, शराब पीकर वाहन न चलाएं। वाहन को सड़क पर खड़ा न करे, आगे चलने वाले वाहन से दूरी रखें तथा वाहन निर्धारित गति में चलाएं।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र: पुलिस व आरटीए की टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर लगाए रिफ्लेक्टर