in

पंचकूला ​​​​​​​में टैक्सी ड्राइवरों को लूटने वाला गैंग पकड़ा: ​​​​​​​महिला लिफ्ट मांगकर गाड़ी में बैठती, फिर साथियों को लोकेशन भेजती, सुनसान ​​​​​​​जगह रुकवाती थी – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला ​​​​​​​में टैक्सी ड्राइवरों को लूटने वाला गैंग पकड़ा:  ​​​​​​​महिला लिफ्ट मांगकर गाड़ी में बैठती, फिर साथियों को लोकेशन भेजती, सुनसान ​​​​​​​जगह रुकवाती थी – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंचकूला क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा पकड़े गए आरोपी।

पंचकूला ​​​​​​​में टैक्सी ड्राइवरों को निशाना बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। यह गिरोह एक महिला के जरिए ड्राइवरों से लिफ्ट मांगकर उन्हें सुनसान जगहों पर ले जाता था।

.

जहां पहले से पीछा कर रहे साथी चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। चंडीमंदिर थाना क्षेत्र में दर्ज एक मामले के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें सामने आया कि गैंग में चार लोग शामिल हैं और इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी अशोक कुमार, फाजिल्का पंजाब, हाल किरायेदार लुधियाना निवासी सन्नी कुमार सचदेवा व महिला आरोपी संदीप कौर उर्फ माही उर्फ दीपू निवासी जिला फिरोजपुर पंजाब का नाम शामिल हैं। जिन्हें 3 दिन के रिमांड पर लिया है। जो पंचकूला में 35 और मोहाली तथा चंडीगढ़ एरिया में करीब 15 वारदात को अंजाम दे चुके थे।

पंचकूला में गैंग का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच एसीपी अरविंद कंबोज।

5 पॉइंट में जानिए पूरा मामला…

  • पिकअप ड्राइवर से लिफ्ट मांगी: 13 दिसंबर को बद्दी से ट्रांसपोर्ट कंपनी का सामान लेकर पिकअप वाहन से देहरादून के लिए रवाना हुआ था। चंडीमंदिर टोल प्लाजा पार करने के बाद सुबह करीब 5 बजे एक अज्ञात युवती ने सड़क किनारे रुकने का इशारा कर लिफ्ट मांगी। इंसानियत दिखाते हुए ड्राइवर ने गाड़ी रोक ली। युवती ने नाडा साहिब स्थित आईटी पार्क जाने की बात कही।
  • चाकू की नोक पर लूटा: नेशनल हाईवे पंचकूला-यमुनानगर पर घग्गर नदी का पुल पार कर गांव चौकी के पास ड्राइवर उसे उतारने लगा, तभी एक वेगनआर कार से उतरे दो युवकों ने ड्राइवर सीट की खिड़की खुलवाकर चाकू दिखाया और पीड़ित से करीब 2400 रुपए नकद, मोबाइल लूट लिया। इसके अलावा चाकू की नोक पर मोबाइल के जरिए गूगल-पे से 50 हजार रुपए भी ट्रांसफर करवा लिए। इस संबंध में थाना चंडीमंदिर में लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
  • महिला लेती थी लिफ्ट, गैंग करती थी पीछा: एसीपी अरविंद कंबोज ने बताया कि फिरोजपुर निवासी महिला संदीप कौर टैक्सी ड्राइवरों से लिफ्ट लेती थी। महिला ड्राइवरों को बातों में फंसाकर सुनसान एरिया में ले जाती थी। जहां पर गाड़ी का पीछा करते हुए आरोपी पहुंच जाते थे। चाकू की नोक पर टैक्सी ड्राइवर के पास मौजूद कैश व दूसरी चीजों को गैंग के लोग लूट लेते थे। पुलिस के अनुसार गैंग में 4 लोग सक्रिय हैं, जिनमें से 3 गिरफ्तार हाे चुके हैं।
  • लोकेशन भेजती थी महिला: महिला किसी भी अजनबी के साथ कार में बैठते ही अपनी लोकेशन गिरोह को भेज देती थी। आरोपी उसका वैगनआर कार से पीछा करते थे। जहां पर महिला सुनसान जगह ले जाकर कार रूकवाती। आरोपी वहीं पर पहुंच जाते थे।
  • लोकलाज के चलते शिकायत नहीं करते ड्राइवर: टैक्सी ड्राइवरों को लूट के बाद डराया जाता था कि अगर उसने कहीं रिपोर्ट की तो उसके खिलाफ महिला रेप या छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवा देगी। जिसके चलते ड्राइवर कहीं पर शिकायत नहीं करते थे। लेकिन एक मामले में पुलिस को शिकायत मिली तो पुलिस ने गैंग को ट्रैस करना शुरू कर दिया।

रिमांड पर लेकर चल रही पूछताछ

गैंग के लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है कि अब तक वे कितने लोगों से कितना पैसा लूट चुके थे। आरोपियों से फरार हुए चौथे साथी के बारे में भी पूछताछ चल रही है। पता लगाया जा रहा है कि आरोपी लूट की रकम को कहां पर खर्च करते थे।

[ad_2]
पंचकूला ​​​​​​​में टैक्सी ड्राइवरों को लूटने वाला गैंग पकड़ा: ​​​​​​​महिला लिफ्ट मांगकर गाड़ी में बैठती, फिर साथियों को लोकेशन भेजती, सुनसान ​​​​​​​जगह रुकवाती थी – Panchkula News

LIVE: आज भारत-दक्षिण अफ्रीका का पांचवां टी20, कौन मारेगा बाजी? पढ़ें पल-पल का अपडेट Today Sports News

LIVE: आज भारत-दक्षिण अफ्रीका का पांचवां टी20, कौन मारेगा बाजी? पढ़ें पल-पल का अपडेट Today Sports News

भारत के लिए बड़ा खतरा बन रहा कैंसर, 2040 तक देश में होंगे 20 लाख मरीज Health Updates

भारत के लिए बड़ा खतरा बन रहा कैंसर, 2040 तक देश में होंगे 20 लाख मरीज Health Updates