[ad_1]
Last Updated:
Kaithal Double Murder: हरियाणा के कैथल में डबल मर्डर, रंजिश के चलते गांव पाई में गोली मारकर चाचा और भतीजे की हत्या की. 38 साल के राजेंद्र की पूंडरी जाते समय जटहेड़ी के पास की हत्या, जबकि 65 वर्षीय चाचा वीरभान को गांव पाई में गोली मारी गई. 2012 में पाई जमीनी विवाद को लेकर हुआ था डबल मर्डर, उसी से जुड़े रहे हैं तार.
कैथल. हरियाणा के कैथल जिले में डबल मर्डर की घटना पेश आई है. यहां पर गाँव पाई और जटेहड़ी में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना सुबह करीब 10 बजे की हैं. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है और जांच कर रही है. हत्यारों की पहचान नहीं हो पाई है.
जानकारी के अनुसार, पुण्डरी में एक शख्स अपने स्कूटी पर जा रहा था. तभी रास्ते में जटहेड़ी गांव के पास दो बाइक स्वारों ने उसे गोली मार दी और उसके बाद आरोपी बाइक सवारों ने लगभग 5-6 किलोमीटर दूर गाँव पाई में पहुँचक़र लगभग 10 मिनट बाद चाचा वीरभान की भी बीच चौराहे गोली मारकर हत्या क़र दी. दोनों हत्याओ में करीब 5-7 किलोमीटर की दूरी और लगभग 10 मिनट का अंतराल हैं.
बताया जा रहा है कि साल 2012 में गाँव पाई में जमीनी विवाद को लेकर एक डबल मर्डर हुआ था, जिसमें मृतक राजेंद्र को सजा भी हुई थी और अब उसी मामले से तार जुड़े हैं. माना जा रहा है कि बदला लेने के लिए अब चाचा-भतीजे की भी हत्या क़र दी गई हैं.
एसपी ने बताई मर्डर की वजह
About the Author

Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K…और पढ़ें
[ad_2]


