in

हरियाणा के मंत्री अनिल विज का विपक्ष पर तंज; कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव सदन में धड़ाम गिरेगा, उनके पास कहने को कुछ नहीं Latest Haryana News

हरियाणा के मंत्री अनिल विज का विपक्ष पर तंज; कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव सदन में धड़ाम गिरेगा, उनके पास कहने को कुछ नहीं Latest Haryana News

[ad_1]


हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है और कांग्रेस द्वारा हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सदन में धड़ाम गिर जाएगा।

विज शुक्रवार सुबह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वहीं मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे में प्रदर्शन चेतावनी दी है जिसपर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि अब ये (कांग्रेस) खाली है और सब जगह से हार चुके हैं और कार्यकर्ताओं को व्यस्त रखने के लिए कोई न कोई कार्यक्रम इन्हें देने पड़ते हैं।

नाम बदलने में इन्हें तकलीफ क्या है, इन्हें तकलीफ है कि इसमें जो रामजी का नाम जो जुड़ गया उससे तकलीफ है। रामजी से इन्हें तो पहले दिन से तकलीफ है। जब राम मंदिर बना इन्हें जब तकलीफ थी अब बन गया तो तकलीफ है, अब मंदिर में श्रद्धालु जा रहे हैं इन्हें फिर तकलीफ है। इनको तकलीफ तो राम-रामजी से है।

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण के बयान कि आप्रेशन सिंदूर में एक भी राफेल नहीं उड़ा पर कडा पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान देश के गद्दार है जो हमारे जांबाज सैनिकों की तौहीन कर रहे हैं जिसका इन्हें कोई अधिकार नहीं है। इनके ऊपर तो केस करना चाहिए कि खुफिया बातों का इन्हें कैसे पता लगा और इनका किसके साथ तालमेल है।

जो इनकी भाषा है वो किसी हिंदुस्तानी की भाषा नहीं हो सकती। ये तो पाकिस्तान के किसी की पढ़ाए पर बोल रहा है और यह भी जांच करनी चाहिए कि किस पाकिस्तानी के साथ इनका संपर्क।

[ad_2]

Source link

मन को भी शांत और संतुलित बनाता है योग : डॉ. कुलदीप Latest Haryana News

मन को भी शांत और संतुलित बनाता है योग : डॉ. कुलदीप Latest Haryana News

Japan reaffirms no-nukes pledge after senior official suggests acquiring weapons Today World News

Japan reaffirms no-nukes pledge after senior official suggests acquiring weapons Today World News