{“_id”:”69440ab9d3d3e16a360b86e8″,”slug”:”video-manesar-municipal-corporation-approved-development-works-worth-132-crore-2025-12-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मानेसर: नगर निगम को 132 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की मंजूरी, मेयर बोलीं- कूड़ा उठान व जल संरक्षण पर जोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मेयर डाॅ. इंद्रजीत कौर यादव ने बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के समय कहा कि वित्त एवं संविदा कमेटी ने निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड और गांव में विकास कार्यों के लिए 132 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। अगले कुछ महीनों में सभी काम धरातल पर नजर आएंगे। मेयर ने बताया कि कमेटी में 37 विकास कार्यों को मंजूरी मिली है। जिसमें डिवीजन-1 में 22 और डिवीजन-2 में 11 अलग-अलग विकास कार्य होंगे। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट, स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित काम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में निगम क्षेत्र की कूड़े से संबंधित समस्या का स्थायी समाधान शुरू करने की पहल कर दी गई है। अगले पांच सालों के लिए डोर-टू-डोर कूड़ा उठाना शुरू हो गया है। निगम के 20 वार्डों के सभी 31 गांवों और करीब 80 रिहायशी सोसाइटियों से कूड़ा उठान शुरू हो चुका है। जल्द ही इसके परिणाम देखने को मिलेंगे। इसी प्रकार जल संरक्षण के लिए निगम क्षेत्र में रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट बनाए जाएंगे। प्रदूषण को कम करने के लिए सहायक सफाई निरीक्षक अब कार्रवाई कर सकेंगे। खुले में कूड़ा डालने और कूड़े में आग लगाने वालों पर सीधे चालान काटा जाएगा।
[ad_2]
मानेसर: नगर निगम को 132 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की मंजूरी, मेयर बोलीं- कूड़ा उठान व जल संरक्षण पर जोर