[ad_1]
“_id”:”6701b31e076e257fbc024a94″,”slug”:”evm-of-booth-number-59-repeatedly-made-officials-run-away-stopped-thrice-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-123325-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: बूथ नंबर 59 की ईवीएम ने बार-बार अधिकारियों को दौड़ाया, तीन बार हुई बंद”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 06 Oct 2024 03:13 AM IST
फतेहाबाद में मतदान केंद्र 59 पर ईवीएम बंद होने से परेशान होते हुए मतदाता
फतेहाबाद। मॉडल टाउन स्थित सीनियर मॉडल स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र नंबर 59 की ईवीएम ने अधिकारियों को दिनभर दौड़ाया। ईवीएम बार-बार रुकने से मतदान बंद हुआ और मतदाताओं को 30 से 45 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। मशीन दिन में तीन बार बंद हुई और बार-बार तकनीकी अधिकारी को बुलाया गया।
बूथ नंबर 59 में सुबह मतदान शुरू होते ही ईवीएम बंद हो गई। सुबह 7 बजकर 5 मिनट से लेकर 7 बजकर 45 मिनट तक पहले मतदान बंद रहा। तकनीकी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मशीन में आई खराबी को ठीक किया। इसके बाद 8 बजकर 25 मिनट पर फिर मशीन बंद हो गई और 8 बजकर 42 मिनट पर शुरू हो पाई। दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर फिर मशीन में खराबी आ गई और 1 बजकर 5 मिनट पर मतदान शुरू हो पाया। अधिकारियों की माने तो ईवीएम की केबल में दिक्कत होने के कारण मशीन बंद हो रही थी। हालांकि बार-बार मशीन बंद होने से मतदाताओं को खासी परेशानी उठानी पड़ी।
वीवीपैट मशीन में आई खराबी तो रोकना पड़ा मतदान
टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव जमालपुर में सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर वीवीपैट मशीन में खराबी आ गई। मशीन के सही ढंग से काम न करने के चलते मतदान रोकना पड़ा। तकनीकी अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर मशीन को ठीक किया और 8 बजकर 45 मिनट पर दोबारा मतदान शुरू हो पाया।
[ad_2]