in

रिलायंस कंज्यूमर ने तमिलनाडु की उदयम्स में मेजॉरिटी स्टेक खरीदा: 30 साल पुरानी कंपनी का ₹668 करोड़ का बिजनेस, रेडी-टू-कुक ब्रेकफास्ट बनाती है Business News & Hub

रिलायंस कंज्यूमर ने तमिलनाडु की उदयम्स में मेजॉरिटी स्टेक खरीदा:  30 साल पुरानी कंपनी का ₹668 करोड़ का बिजनेस, रेडी-टू-कुक ब्रेकफास्ट बनाती है Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Reliance Consumer Products Acquires Majority Stake In Tamil Nadu’s Udyams Agro Foods

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की FMCG आर्म रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने गुरुवार को तमिलनाडु की उदयम्स एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में मेजॉरिटी स्टेक खरीदने का ऐलान किया।

इस जॉइंट वेंचर में RCPL कंट्रोलिंग स्टेक रखेगी, पुराने प्रमोटर्स के पास माइनॉरिटी स्टेक होंगे रहेगी। हालांकि अभी डील की फाइनेंशियल डिटेल्स नहीं बताई गईं हैं।

30 साल पुरानी कंपनी है उदयम्स एग्रो

उदयम्स एग्रो फूड्स 30 साल पुरानी चेन्नई बेस्ड कंपनी है। इसका करीब ₹668 करोड़ का बिजनेस है। स्टेपल्स (चावल, दालें), स्पाइसेस, स्नैक्स और रेडी-टू-कुक ब्रेकफास्ट मिक्स (इडली बैटर जैसे) में स्ट्रॉन्ग बिजनेस है। तमिलनाडु और पड़ोसी मार्केट्स में गहरी डिस्ट्रीब्यूशन है। कंपनी टाटा कंज्यूमर, iD फ्रेश और MTR जैसे प्लेयर्स से कॉम्पिटिशन रखती है।

RCPL डायरेक्टर बोले- उदयम ब्रांड को इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं

RCPL डायरेक्टर टी कृष्णकुमार ने कहा, “उदयम ब्रांड को इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। दशकों से हेल्दी फूड चॉइस दे रहा है। तमिलनाडु की रिच हेरिटेज, साइंटिफिक टेम्पर और सुपीरियर क्वालिटी का रिफ्लेक्शन है।

वहीं उदयम्स एग्रो फूड्स MD एस सुधाकर ने कहा, “RCPL के साथ पार्टनरशिप कंपनी के लिए नया चैप्टर है। ब्रांड ने तमिलनाडु में दशकों से कंज्यूमर्स को खुश किया। ब्रांडेड पल्सेस में उदयम घरों में बेस्ट क्वालिटी का पर्याय है।”

डील रिलायंस की स्ट्रैटेजी का हिस्सा

यह डील रिलायंस की स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। स्ट्रॉन्ग रीजनल ब्रांड्स खरीदकर नेशनल स्केल पर बिजनेस बढ़ाना चाहती है। कंपनी पहले बेवरेजेस और पर्सनल केयर में ऐसा कर चुकी है। कंज्यूमर सेक्टर में कंसोलिडेशन बढ़ रहा है। बड़े प्लेयर्स रीजनल और डिजिटल-फर्स्ट ब्रांड्स से कॉम्पिटिशन फेस कर रहे हैं। इस वजस से छोटे प्लेयर्स को बड़े राइवल्स खरीद रहे हैं।


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/reliance-consumer-buys-majority-stake-in-tamil-nadu-based-udyams-136706241.html

IFFK 2025 | ‘A Sad and Beautiful World’ movie review: a romantic drama explores love and resilience amid conflicts Latest Entertainment News

IFFK 2025 | ‘A Sad and Beautiful World’ movie review: a romantic drama explores love and resilience amid conflicts Latest Entertainment News

हरियाणा में GST चोरी में दवा कारोबारी अरेस्ट:  रोहतक टीम ने सोनीपत इंडस्ट्रियल एरिया में मारा छापा; 118.49 करोड़ की अवैध बिक्री मिली – Sonipat News Chandigarh News Updates

हरियाणा में GST चोरी में दवा कारोबारी अरेस्ट: रोहतक टीम ने सोनीपत इंडस्ट्रियल एरिया में मारा छापा; 118.49 करोड़ की अवैध बिक्री मिली – Sonipat News Chandigarh News Updates